न्यूयार्क : अमेरिकन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज एक चौंकाने वाला परिणाम सामने आया, जब रोजर फेडरर को जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक था. डेल पोत्रो अभी विश्व के 28वें नंबर के खिलाड़ी हैं. अर्जेंटीना के 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वर्ष […]
न्यूयार्क : अमेरिकन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज एक चौंकाने वाला परिणाम सामने आया, जब रोजर फेडरर को जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक था.
डेल पोत्रो अभी विश्व के 28वें नंबर के खिलाड़ी हैं. अर्जेंटीना के 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वर्ष 2009 में भी अमेरिकन ओपन में बड़ा उलटफेर किया था और सेमीफाइनल में राफेल नडाल और फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था. उस वक्त फेडरर पांच बार के विश्व चैंपियन रह चुके थे.
डेल पोत्रो ने रियो ओलंपिक में रजत पदक भी जीता था. रोजर फेडरर को हराने के बाद डेल पोत्रो ने कहा कि यह मेरे लिए होम कोर्ट की तरह था. मैं जब भी यहां खेला आपने मुझे खुशी दी है मैं आपके सहयोग और समर्थन से प्रेम करता हूं.