लंदन: भारत ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत की जब फर्राटा धाविका दुतीचंद और रिले धावक मोहम्मद अनस याहया पहले दौर की हीट में ही बाहर हो गये. दूसरे दिन सात स्पर्धाओं के हेप्टाथलन में स्वप्ना बर्मन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
क्वालीफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाने के बावजूद कोटा से प्रवेश करनेवाली दुती महिलाओं के 100 मीटर के पहले दौर में पांचवीं हीट में छठे स्थान पर रही. उसने 12.07 सेकंड का समय निकाला. वह इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (11 . 30 सेकंड) भी नहीं दोहरा सकी. हल्की बारिश के कारण हालांकि ट्रैक नम था और तापमान भी 20 डिग्री से कम था. वह 47 एथलीटों में 38वें स्थान पर रही.
छठी लेन में दौड़नेवाली दुती ने कहा कि गलत शुरुआत के कारण पांचवीं लेन में जर्मन एथलीट ततजाना पिंटो के अयोग्य करार दिये जाने के कारण वह डरी हुई थी. उसने कहा, ‘मेरे बगलवाली लड़की गलत शुरुआत के कारण अयोग्य करार दी गयी थी. मैं उतनी तेज नहीं दौड़ सकी लिहाजा टाइमिंग खराब रही. तापमान भी ठंडा था. मैने भारत में अच्छी टाइमिंग निकाली, क्योंकि मौसम गर्म था.’ दुती ने 11.26 सेकंड का क्वालीफाइंग मार्क हासिल नहीं किया था, लेकिन बाद में सत्र का अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वह कोटा के जरिये जगह पाने में कामयाब रही. इसके अलावा महिलाओं के 100 मीटर में कुल 56 खिलाड़ी नहीं हो सके. जर्मनी की जीना लुकेनकेंपर शीर्ष पर रही जिसने 10.95 सेकंड का समय निकाला. मारी जोसी तालू और मौरिले अहोरे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन जमैका की एलेन थाम्पसन पांचवें स्थान पर रही.
पुरुषों के 400 मीटर के पहले दौर में अनस छठी हीट में था और या तो शीर्ष तीन में रहना था या 45.70 सेकंड से बेहतर समय निकालना था. उसने मई में दिल्ली में 45.32 सेकंड का समय निकाला था, लेकिन उसे दोहरा नहीं सका और हीट में चौथे स्थान पर रहा. वह 52 धावकों में 33वें स्थान पर रहा. उसने रेस के बाद कहा, ‘मैं शीर्ष तीन में रह सकता था, लेकिन आखिरी 300 मीटर में मौका गंवा दिया. मैने पहले 100 मीटर में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लय कायम नहीं रख सका. अब मैं अगले साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल में अच्छा प्रदर्शन करूंगा. ‘बोत्सवाना के इसाक मेकवाला शीर्ष रहे, जबकि मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के वेड वान नीकर्क ने अपनी हीट जीती. हेप्टाथलन में भारत की स्वप्ना बर्मन 31 प्रतियोगियों में 27वें स्थान पर रही.