रोसारियो : फुटबाल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और उनकी बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो की इस महीने होने वाली शादी के लिए उनकी गृहनगर तैयारियों में जुट गया है और इसमें कई नामचीन हस्तियों के शिरकत करने करने की उम्मीद है.
कोलंबिया की पापस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती है. वह मेस्सी के बार्सीलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी है. मीडिया रपटों के अनुसार बार्सीलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी यहां पहुंचेंगे. मेस्सी 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे.
मेस्सी फुटबॉल जगत के हीरो हैं और पूरे समर्पित भाव से अपने देश के लिए खेलते हैं. पिछले साल जब वे अपने देश को विश्वकप नहीं दिला पाये थे तो वे इतने निराश हुए थे कि उन्होंने संन्यास तक की घोषणा कर दी थी, लेकिन प्रशंसकों के दबाव में उन्होंने अपना फैसला किया.
