38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Manipur Violence: ‘मेरा मणिपुर जल रहा है, मदद करिए’, मैरी कॉम ने PM मोदी से लगायी गुहार

Manipur Violence: मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में 3 मई को छात्रों के एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई.

Marry Kom on Manipur Violence: ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एम.सी. मैरी कॉम ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मणिपुर में भड़की हिंसा पर काबू पाने में मदद करने की अपील की. मैरी कॉम ने देर रात करीब पौने तीन बजे ट्वीट कर लिखा, “मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है. कृपया मदद कीजिए.” उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए मणिपुर में आगजनी की फोटो शेयर की हैं.

हम सभी शांति से क्यों नहीं रह सकते? : मैरी कॉम

मैरी कॉम ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मणिपुर की स्थिति मुझे दुखी करती है. पहले मैं इतनी हिंसा की कल्पना भी नहीं कर सकती थी. कल रात से यह और भयावह हो गई है.” उन्होंने राज्य और केंद्र से मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा, “मैं राज्य और केंद्र सरकारों से कदम उठाने और शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कहती हूं. यह मेरा अनुरोध है.” वहीं, मैरी कॉम सभी समुदायों से शांति से बनाए रखने का आग्राह किया. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों का सम्मान करती हूं. हम सभी शांति से क्यों नहीं रह सकते? यह मेरा सवाल है. अगर हम शांति से रहते हैं तो यह हम सभी के लिए बेहतर होगा.”

उन्होंने आगे कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हिंसा में कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों को भी खो दिया है, इसलिए जितना जल्दी हो सके यह समाप्त होना चाहिए. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाए.”


मणिपुर में जनजातीय आंदोलन में भड़की हिंसा

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्वोत्तर राज्य में एक जनजातीय आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद सेना और असम रायफल्स को स्थिति नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना और असम रायफल्स के जवानों को रात में तैनात किया गया और दोनों बल, राज्य पुलिस के साथ सुबह तक हिंसा रोकने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने अब तक हिंसा प्रभावित इलाकों से 4,000 लोगों को बचाया. उन्होंने कहा कि और भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

Also Read: Manipur Violence: चुराचांदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू, पूरे इलाके में पुलिस तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें