रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर को बुधवार को हुए मुकाबले में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी (KGF) के बदौलत आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला खिताब जीत पाएगी. अबतक आरसीबी की जीत में उनके इन्ही शीर्ष तीन बल्लेबाजों का सबसे बड़ा रोल रहा है. वहीं जिस मुकाबले में इन तीनों बल्ला नहीं चलता है उस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाता है और टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
KGF का बल्ला रूठा तो आरसीबी को मिलती है हार
आईपीएल के इस सीजन के मुकाबले को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि जिस मुकाबले में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चलता है उस मैच में टीम को बड़ी जीत मिलती है. वहीं जिस मुकाबले में इनका बल्ला नहीं चल पाता है उस मैच में आरसीबी टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाता है और टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
बुधवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी आरसीबी के साथ कुछ ऐसा ही होता दिखा. इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी को देख ऐसा लग रहा था कि आरसीबी केकेआर द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और विराट के अलावा इस मैच में ना डुप्लेसी (17 रन) और न ही मैक्सवेल (5 रन) का बल्ला चला. नतीजा यह हुआ की आरसीबी की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और अपने होमग्राउंड पर मुकाबला हार गई.
आरसीबी के अन्य बल्लेबाजों को भी दिखाना होगा दम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के पिछले 15 सीजन से अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही है. अगर टीम को यह इंतजार खत्म करना है तो विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा. अगर टीम इन्हीं तीन बल्लेबाजों पर सिर्फ निर्भर रहेगी तो संभव है कि आरसीबी को अपने पहले खिताब के लिए अभी कुछ साल और इंतजार करना पड़े.