26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैच हार कर भी MS Dhoni ने जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

आईपीएल में बीती रात केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट हराया, लेकिन रविवार रात को चेपॉक स्टेडियम में इस मुकाबले के बाद क्रिकेट फैंस को अदभुत नजारा देखने को मिला, जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया. धोनी ने सीएसके टीम के तमाम खिलाड़ियों साथ मिलकर 'लैप ऑफ ऑनर' में फैंस का अभिवादन किया.

आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट हराया हो, लेकिन रविवार रात को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद क्रिकेट फैंस को एक अदभूत नजारा देखने को मिला. जब सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान का चक्कर लगाते देखा गया. धोनी ने सीएसके टीम के तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर विशेष ‘लैप ऑफ ऑनर’ में चेपॉक में मौजूद फैंस का अभिवादन किया.

बता दें कि चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम घरेलू मैच खेल लिया है ऐसे में धोनी की तरफ से फैंस को दिया गया ये गेस्चर साफ तौर पर इशारा करता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. हालांकि, धोनी ने अब भी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

धोनी और सीएसके के खिलाड़ी फैंस को गिफ्ट देने के लिए चेपॉक के मैदान का चक्कर लगाए. धोनी समेत सीएसके के कुछ खिलाड़ियों के हाथों में रैकेट भी थी, जिससे वह टेनिस बॉल को फैंस की ओर फेंकते हैं. फैंस की भीड़ में सीएसके के खिलाड़ी टी-शर्ट भी उछालते है.

यह सच में धोनी एंड कंपनी और सीएसके फैंस दोनों के लिए एक भावुक पल था. वहीं, अजिंक्य रहाणे हाथों में एक पोस्टर लिए दिखते हैं, जिसमें चेन्नई के फैंस के लिए खास संदेश लिखा होता है. इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जो वर्तमान में आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं धोनी की ओर दौड़े दौड़े आते हैं और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लेते दिखाई देते हैं. धोनी और गावस्कर को इस शानदार पल के बाद गले भी मिलते हैं. इस दौरान पूरे स्टेडियम में सिर्फ धोनी-धोनी का शोर सुनाई देता है.

बता दें कि CSK को इस सीजन में अब एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोई लीग मैच नहीं खेलना है और टीम का आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. सीएसके की टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है. प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी इस सीजन में एक बार फिर घरेलू दर्शकों के सामने क्वालिफायर या एलिमिनेटर मैच खेलते दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें