GT vs SRH Highlights: आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लंऑफ में जगह बना ली है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के दम पर 188 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाये लेकिन अपनी टीम हैदराबाद को जीत नहीं दिला पाये. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाकर जीत की पटकथा लिखी. गुजरात आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की तूफानी गेंदबाजी से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी. टाइटंस ने गिल की 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 101 रन की पारी के अलावा साई सुदर्शन (47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 188 रन बनाये. इन दोनों के अलावा हालांकि टाइटंस का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया.
पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में हैदराबाद को पहला झटका दिया. शमी ने पांचवीं गेंद पर अनमोलप्रीत को अपना शिकार बनाया. अनमोलप्रीत 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से केवल 5 रन बनाया.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने 101 जबकि साई सुदर्शन ने 47 रन बनाये. सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाये. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे.
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें एक मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है. तो वहीं एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा है. ऐसे में हेड टू हेड आंकड़े में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है. वहीं आज होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह हेड टू हेड आंकड़े में आगे निकल जाएगी.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 62वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए