GT vs DC Highlights: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 125 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई. दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो अमन खान और ईशांत शर्मा बने. अमन ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया वहीं ईशांत ने इस मैच के आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए और दिल्ली को महत्वपूर्ण 2 अंक दिलाए.
आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में मंगलवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. दिल्ली के लिए इस मैच में जीत के हीरो अमन खान और ईशांत शर्मा बने. अमन ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया वहीं ईशांत ने इस मैच के आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए और दिल्ली को महत्वपूर्ण 2 अंक दिलाए.
गुजरात टाइटंस के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान से दिल्ली कैपिटल्स को निपटना आसान नहीं होगा. इस सीजन दिल्ली के सबसे अधिक विकेट स्पिनर्स ने ही चटकाए हैं. वहीं उनके कोई भी बल्लेबाज का स्ट्राइक 140+ का नहीं है. ऐसे में राशिद दिल्ली की टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
गुजरात की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए