36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MS Dhoni ने बताया इस खिलाड़ी की वजह से IPL 2023 फाइनल में पहुंची CSK, जानें कौन है वो?

MS Dhoni: गुजरात टाइटंस को 15 रन से मात देकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. महेंद्र सिंह धोनी की CSK ने रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनायी. वहीं मैच के बाद कप्तान धोनी ने मैच के असल हीरो के बारे में बताया, जिसकी वजह से टीम फाइनल में पहुंची है.

MS Dhoni on CSK in IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार (23 मई) को क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को 15 रनों से हराया. चेन्नई की टीम ने पहली बार गुजरात के खिलाफ जीत हासिल की. वहीं, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसकी वजह से टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची है.

धोनी इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में लगातार चौथा अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ‘मैन ऑफ द मैच’ बने लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को जीत का असल हीरा बताया. धोनी ने मैच के बाद जडेजा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी ही गेंदबाजी ने गेम बदला. धोनी बोले, ‘आईपीएल अब इतना बड़ा है कि अब इसे सिर्फ एक और फाइनल नहीं कह सकते. पहले 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब 10 हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है. 2 महीने की मेहनत है. सभी ने योगदान दिया है. हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. जीटी एक शानदार टीम है और उन्होंने बहुत अच्छा पीछा किया है, लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर जड्डू (रविंद्र जडेजा) को ऐसे हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं तो उसके खिलाफ हिट करना बहुत कठिन है. उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया. मोइन के साथ उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए. हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है. हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं ‘कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें’. हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं.’

गुजरात के खिलाफ जडेजा ने किया कमाल का प्रदर्शन

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाए थे और मोइन अली के साथ 20 रनों से ज्यादा की अहम साझेदारी की. वहीं, जब गेंदबाजी करने आए तो वह अलग ही रंग में नजर आए. पिछले मैच में उन्होंने 50 से ज्यादा रन लुटाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने 20 रन भी नहीं दिए और गुजरात टाइटंस को दो झटके दिए. जडेजा ने दसुन शनाका और डेविड मिलर को चलता किया था.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल फाइनल नहीं खेलेंगे MS Dhoni! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें