26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी चेन्नई की मजबूत चुनौती, आसान नहीं होगा जीत की पटरी पर लौटना

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. पिछले दो मैच में हार झलने के बाद राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. ह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

RR vs CSK, IPL 2023: पिछले दो मैचों में हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन लगातार तीन जीत दर्ज कर शानदार फॉर्म में चल रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में इस मैच में चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और राजस्थान के दिग्गज स्पिनरों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने पिछले तीन मैचों में आसान जीत दर्ज की. कॉनवे ने इस सीजन में अभी तक शानदार बल्लेबाजी करके सात मैचों में 314 रन बनाए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के आक्रामक तेवर सभी टीमों पर भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी. रहाणे अभी तक पांच मैचों में 209 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 199.04 है.

चेन्नई को मात दे चुकी है राजस्थान की टीम

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच जीता था. उस मैच में भी धोनी ने एक समय चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन आखिर में उनकी टीम को घरेलू दर्शकों के सामने तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन तब से लेकर चीजें काफी बदल चुकी हैं तथा चेन्नई पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुका है. इस मैच में चेन्नई की जीत से उसने प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी. इसके लिए वहां राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

Also Read: IPL Points Table: गुजरात की बड़ी जीत के बाद भी CSK की प्वाइंट्स टेबल पर बादशाहत कायम, जानिए बाकी टीमों का हाल
राजस्थान को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी

वहीं, लगातार दो मैचों में हार से राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापसी करने को बेताब होगी और चेन्नई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. यदि राजस्थान को चेन्नई को हराना है तो उसके चोटी के बल्लेबाजों जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में राजस्थान के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.

राजस्थान रॉयल्स भले ही अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा होगा, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि दर्शकों से धोनी को अपार समर्थन मिलेगा जैसे कि कुछ दिन पहले कोलकाता में हुआ था. माना जा रहा है कि धोनी अंतिम बार आईपीएल में खेल रहे हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे , अजिंक्य रहाणे , एमएम अली , आरए जडेजा , एस दुबे , एसएसबी मगाला , एमएस धोनी (सी) , टीयू देशपांडे , एम थीक्षणा , आकाश सिंह.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल , देवदत्त पडिक्कल , शिमरोन हेटमेयर , केआर सेन , रविचंद्रन अश्विन , जेसन होल्डर , जोस बटलर , एसवी सैमसन (कप्तान) , डीसी ज्यूरेल , युजवेंद्र चहल , संदीप शर्मा

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें