27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर से उम्मीदें

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी. रोहित शर्मा की टीम को ऐसे में जोफ्रा आर्चर से काफी उम्मीदें होंगी. बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव वनडे इंटरनेशनल मे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. इससे मुंबई की टेंशन जरूर बढ़ गयी होगी.

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मुंबई इंडियंस उम्मीद कर रही होगी कि जोफ्रा आर्चर अपने शानदार लय में रहे जिससे रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ कर खिताब के लिए मजबूत दावा पेश कर सके. मुंबई इंडियंस की टीम 2022 में 14 मैचों में चार जीत के अंतिम स्थान पर रही थी. टीम आईपीएल के 15 सत्र में पहली बार अंतिम स्थान पर रही थी. मुंबई का खराब प्रदर्शन उनके कप्तान के सबसे खराब सत्र के साथ-साथ हुआ. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब रोहित ने सत्र में एक भी पचासा नहीं लगाया. वह इस दौरान 19.14 की औसत से 268 रन ही बना सके.

चोटिल बुमराह आईपीएल से बाहर

जसप्रीत बुमराह ने अपने कौशल से 14 मैचों में 15 विकेट लेकर कुछ चमक बिखेरी लेकिन वह पीठ की सर्जरी के बाद आईपीएल 2023 में नहीं खेल पायेंगे. टीम को हालांकि जोफ्रा आर्चर के आने से गेंदबाजी में थोड़ी मजबूती मिलेगी लेकिन बुमराह की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा. टीम के पास अनुभवी स्पिनरों की भी कमी है. अनुभवी पीयूष चावला को फ्रेंचाइजी ने टीम में शामिल किया है लेकिन उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच दो साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.

Also Read: IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया सहित इन स्टार्स का होगा जलवा
मुंबई इंडियंस की मजबूती

दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब एकदिवसीय सीरीज के बाद जोरदार वापसी करना चाहेंगे. वह टीम के मध्य क्रम में सबसे भरोसेमंद नाम भी है, जिसमें भारत के तिलक वर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं. रोहित विस्फोटक ईशान किशन के साथ शीर्ष क्रम में पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनायेंगे. टिम डेविड से निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. टीम ने इस साल की शुरुआत में नीलामी में कैमरून ग्रीन के लिए 17.50 करोड़ रुपये खर्च किये. वह टीम में कीरोन पोलार्ड की कमी को दूर करेंगे. पोलार्ड टीम के बल्लेबाजी कोच बन गये हैं. गेंदबाजी में टीम को आर्चर और बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ पर निर्भर रहेगी. बेहरेनडॉर्फ ने बीग बैश लीग में 14 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्थ स्कोचर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी.

मुंबई इंडियंस की कमजोरी

कप्तान रोहित पिछले कुछ समय से रन बना रहे हैं लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही संयोजन तैयार करने की होगी. बुमराह की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा. स्पिन गेंदबाजी भी टीम की कमजोर कड़ी है.

इनके पास है मौका

टीम अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाना चाहेगी. पिछले सत्र में टीम ने यहां चार मैचों में दो में जीत दर्ज की थी. टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में उनका भविष्य अच्छा है. ब्रेविस, वर्मा, स्टब्स, डेविड और यहां तक कि ग्रीन जैसे युवा प्रतिभा को खुद को साबित करने के लिए सब कुछ झोंकना होगा. सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय में लय में नहीं दिखे लेकिन टी20 प्रारूप में वह इसे पीछे छोड़कर दमदार वापसी करना चाहेंगे. टीम दो अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी तो रोहित और इशान पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाना चाहेंगे. डेविड और ब्रेविश बीच और आखिरी के ओवरों में रन गति को बढ़ाने का काम करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें