आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला गुरुवार (28 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड आई एस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. एक ओर पंजाब की टीम ने पिछले मैच में शानदार वापसी करते हुए मुंबई को हराया था. वहीं लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लखनऊ इस मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी तो पंजाब अपने जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहेगी. वहीं इस मैच से पहले हम आपको आज दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे.
पिच रिपोर्ट
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
कब और कहां देखें मुकाबला
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 38वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: मैट शॉर्ट, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह