33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MS Dhoni के घुटने की हुई सफल सर्जरी, क्या आईपीएल के अगले सीजन में करेंगे धमाका? जानिए यहां

महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने अपने चोटिल घुटने की सफल सर्जरी करा ली है.

आईपीएल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में नया चैंपियन मिल गया. इस ग्रैंड लीग के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को मात दी थी. हालांकि इस जीत के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने अपने चोटिल घुटने की सफल सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में करा ली है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

MS Dhoni ने घुटने की कराई सफल सर्जरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हो गई है. धोनी की यह सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुई. धोनी के घुटने का ऑपरेशन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किया. यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने कार हादसे के बाद ऋषभ पंत और भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का ऑपरेशन किया था.

आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हुए थे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हुए थे. इस मुकाबले के 19वें ओवर में धोनी दीपक चाहर की बाहर जाती गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाया था. डाइव के बाद ही धोनी दर्द में नजर आए थे. हालांकि उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं छोड़ी थी. वहीं इस मुकाबले के बाद पूरे सीजन धोनी घुटने की चोट से जूझते नजर आए थे.

आईपीएल 2024 में भी दिखेगा माही का मैजिक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा था कि शरीर को साथ देना होगा. प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये. धोनी ने कहा कि यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था. ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा.

Also Read: WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए तेज गेंदबाजों ने कसी कमर, फाइनल में होगा असली टेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें