आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस ग्रैंड लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला (24 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो भी टीम यह मुकाबला हारेगी वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी. ऐसे में इस मैच से पहले आज हम आपको पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी देंगे.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
लखनऊ और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
लखनऊ सुपर जाएंट्स - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान