Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer Injury Update: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने शनिवार को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट और श्रेयस अय्यर के इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब दर्द से राहत है और उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरु कर दिया है.
बुमराह ने रिहैब किया शुरू
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के बारे में भी अपडेट दी और कहा कि यह बल्लेबाज अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करायेगा. सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाये थे और यह देखना होगा कि वह दो महीने के अंदर ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भरत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए फिट होंगे या नहीं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बुमराह के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और उन्हें अब कोई दर्द नहीं है.’
वर्ल्ड कप से पहले बुमराह होंगे फिट!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने जसप्रीत बुमराह के इंजरी के बारे में बताते हुए आगे कहा के विशेषज्ञों ने सर्जरी के छह हफ्ते बाद रिहैब शुरु करने की सलाह दी और इसी के अनुसार बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन प्रबंधन शुरु कर दिया है.
आपको बता दें कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. एक ओर बुमराह इस चोट से निजात पाने के लिए अपनी सर्जरी करवा चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर अय्यर को इस चोट से पीछा छुड़ाने के लिए अभी अपने बैेक की सर्जरी करानी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं.