38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020 : इंस्टाग्राम लाइव चैट में कोहली और केएल राहुल ने कर दी ऐसी अनोखी मांग

IPL 2020, Virat Kohli, KL Rahul, Instagram live chat, Review of umpire's decision, Royal Challengers Bangalore Kings xi punjab, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंटों में अगर वाइड और फुलटॉस नो बॉल गेंद के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा.

Instagram live chat : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंटों में अगर वाइड और फुलटॉस नो बॉल गेंद के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा.

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के इंस्टाग्राम लाइव चैट की मेजबानी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अंदर चर्चा की है क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है. कोहली ने लोकश राहुल के साथ बातचीत में कहा, एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मेरे पास वाइड या कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद के रिव्यू का विकल्प होना चाहिये. कई बार ये फैसले गलत हो सकते है.

भारतीय कप्तान ने कहा, हमने देखा है कि आईपीएल और दूसरे बड़े टी20 टूर्नामेंटों में भी ये चीजें काफी मायने रखती है. राहुल ने भी कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा, अगर ऐसा नियम आता है, तो यह बहुत अच्छा है.

Also Read: IPL 2020 : सैम करन की गर्लफ्रेंड हैं बेहद ग्लैमरस और बोल्ड, देखें तसवीरें

आप एक टीम को दो रिव्यू दे सकते हैं और कह सकते हैं कि आप इसका उपयोग किसी भी निर्णय के खिलाफ कर सकते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने यह भी कहा अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से बड़ा छक्का लगाता है तो उसे अतिरिक्त रन दिये जाने चाहिये.

Also Read: IPL 2020 : सहवाग ने धौनी को बताया ‘गब्बर’ – कहा, ‘एमएस के प्रकोप से अगर कोई बचा सकता है, तो वो खुद एमएस है’, देखें वीरु की बैठक

गौरतलब है आईपीएल 2020 में इस समय कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मौजूदा आईपीएल में हालत खराब है. पंजाब की टीम 7 मैचों में केवल 1 मैच जीत कर सबसे आखिरी 8वें स्थान पर बनी हुई है.

Also Read: IPL 2020 : ट्रांसफर विंडो खुला, क्रिकेटरों की होगी अदला-बदली, गेल-रहाणे, सौरभ तिवारी समेत ये हैं सूची में शामिल

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें