28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Archery World Cup : दीपिका-अतनु की जोड़ी का कमाल, मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता गोल्ड

Archery World Cup में आज का दिन झारखंड के लिए खास रहा. दीपिका कुमारी, भगत और कोमोलिका बारी की अगुआई में पहले तो भारतीय टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया. अब पति-पत्नी की जोड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास ने मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रच डाला. इस तरह विश्व कप के तीसरे चरण में भारतीय तीरंदाजों ने तीसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला.

Archery World Cup में आज का दिन झारखंड के लिए खास रहा. दीपिका कुमारी, भगत और कोमोलिका बारी की अगुआई में पहले तो भारतीय टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया. अब पति-पत्नी की जोड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास ने मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रच डाला. इस तरह विश्व कप के तीसरे चरण में भारतीय तीरंदाजों ने तीसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला.

अतनु दास और उनकी पत्नी दीपिका कुमारी ने रविवार को मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की.

इससे पहले दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Also Read: Archery World Cup : झारखंड की बेटियों का धमाका, दीपिका कुमारी की अगुआई में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

जीत के बाद क्या बोले अतनु दास

गोल्ड पदक जीतने के बाद अतनु दास ने कहा, यह शानदार अहसास है. पहली बार हम एक साथ फाइनल में खेल रहे थे और हमने एक साथ जीत हासिल की, बहुत खुशी महसूस हो रही है.

मालूम हो अतनु और दीपिका ने पिछले साल शादी की थी और 30 जून को दोनों शादी की पहली सालगिरह मनाने वाले हैं. अतनु ने कहा, ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के लिये बने हैं, लेकिन मैदान में हम ‘कपल’ नहीं हैं बल्कि अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं, सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं. दीपिका ने कहा, बहुत खुशी हो रही है. वह शाम को स्वर्ण की हैट्रिक बनाने की कोशिश करेंगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें