IND vs SA: लखनऊ में खेला जाने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथ टी20 इंटरनेशनल धुंध की वजह से रद्द कर दिया गया. अंपायरों ने आधे-आधे घंटे के अंतराल पर छह बार निरीक्षण किया और फिर पाया कि इस घने कोहरे में मैच खेलना संभव नहीं है. फैंस एक शानदार मुकाबले के इंतजार में घंटों से स्टेडियम में बैठे हुए थे, लेकिन जब अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा की तो सभी के चेहरे पर उदासी छा गई. यह पहला मौका है जब कोहरे कि वजह से रद्द किया गया. आखिरी बार रात 9:30 बजे सभी अंपायरों ने क्रीज के पास जाकर निरीक्षण किया और वहां से फ्लड लाइटों को देखा. अंपायरों को लगा कि विजिबिलिटी बेहतर होने का कोई चांस नहीं है, तो अब आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 19 दिसंबर को होगा. वहां साउथ अफ्रीका के पास अब सिर्फ सीरीज बराबर करने का मौका है. IND vs SA fourth T20I cancelled due to fog first time this has happened
पहली बार कोई मैच कोहरे की वजह से रद्द
यह क्रिकेट इतिहास का पहला मैच बन गया जो कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद खेले ही पूरी तरह रद्द कर दिया गया. शाम के 5 बजे, जब एकना स्टेडियम के विशाल फ्लडलाइट्स चालू किए गए, तो उस समय तक घना कोहरा पूरे स्टेडियम को अपनी चादर में लपेट चुका था. दोनों टीमें ग्राउंड पर तैयारी कर रही थीं, लेकिन यह कोहरा सामान्य नहीं था. शाम 6:30 बजे टॉस का समय आ गया, लेकिन अंपायरों को तुरंत एहसास हो गया कि यह खतरनाक है. विजिबिलिटी इतनी कम थी कि स्टेडियम के एक छोर पर खड़े खिलाड़ी दूसरे छोर पर बैठे दर्शकों को साफ नहीं देख पा रहे थे. सुरक्षा के लिहाज से भी स्थिति चिंताजनक थी. इसके बाद रात 9:25 बजे तक 6 बार अंपायरों ने निरीक्षण किया, लेकिन परिस्थितियां वही थीं.
उत्तरी भारत में दिसंबर-जनवरी में कोहरे का आतंक
इससे पहले, 1998 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच फैसलाबाद में एक टेस्ट रद्द हुआ था… लेकिन उस मैच में कुछ ओवर खेले गए थे. 2023 के विश्व कप में धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड का मैच कोहरे के कारण रुका था… लेकिन बाद में फिर से शुरू किया गया. लेकिन बुधवार की रात सब कुछ अलग था. यह पहली बार है जब लखनऊ के एकना स्टेडियम में दिसंबर महीने में रात का टी-20 मैच खेला जा रहा था. सर्दियों में उत्तरी भारत में रात को कोहरा और भी घना हो जाता है.यही वजह है कि यह प्रयोग विफल रहा. दरअसल, उत्तरी भारत में दिसंबर-जनवरी के महीनों में कोहरा एक नियमित समस्या है. खासकर फैसलाबाद (पाकिस्तान), धर्मशाला और लखनऊ जैसे शहरों में, लेकिन यह रात को इतना गहरा हो सकता है, इसका अंदाजा किसी को नहीं था.
शुभमन गिल हुए चोटिल, मैच खेलने पर सस्पेंस
इस बीच, एक बड़ी खबर आई है कि टी20 उपकप्तान शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और उनके चौथे टी20 में खेलने की संभावना बेहद कम थी. गिल अब शुक्रवार के मैच के लिए मैच-फिट होना चाहेंगे क्योंकि अहमदाबाद में वह बल्ले से कमाल करते हैं. उनका एकमात्र T20I शतक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आया था और उनका IPL रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है. कुल मिलाकर, अहमदाबाद में एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि हम आम तौर पर देखते हैं कि बल्लेबाजों को वहां खेलने में बहुत मजा आता है. वहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है.
अंपायरों पर नाराज हुए रॉबिन उथप्पा
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता रॉबिन उथप्पा उस समय स्पष्ट रूप से चिढ़ गए थे, जब अंपायर बार-बार निरीक्षण का टाइम बढ़ा रहे थे. उनका सवाल था कि क्या शाम ढलने के साथ कोहरा छंटना संभव है. रॉबिन ने कहा, ‘मैं अंपायर के फैसले से सचमुच हैरान हूं. हालात सुधरने वाले नहीं हैं. मैंने इससे कहीं ज्यादा खराब परिस्थितियों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है. ये तो उससे कहीं बेहतर है.’ बीसीसीआई ने सोमवार को घोषणा की कि चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह भी तीसरे मैच से चूक गए थे, लेकिन वह टीम से जुड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें…
क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बयान ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला
थैंक यू सो मच CSK… सरफराज खान ने चेन्नई में जानें के बाद शेयर की भावुक स्टोरी, देखें क्या लिखा

