36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Euro Cup 2021: पिछली हार का बदला लेने टूर्नामेंट में उतरेगा फ्रांस, मेसी और रोनाल्डो टक्कर को देगा ये फ्रेंच खिलाड़ी

Euro Cup 2021: फ्रांस के खिलाड़ी काइलिन एम्बापे ने पिछले वर्लज कप में अपने फुटवर्क से हर कुसी क हैरान कर दिया था.16 साल की उम्र में पेशेवर डेब्यू करने वाले एम्बापे गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Euro Cup 2021: फ्रांस उन टीमों में से एक है, जिस पर इस यूरो कप में सबसे ज्यादा नजर रहेगी, क्योंकि वो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है. 2018 में क्रोएशिया को हराकर उसने वर्ल्ड कप जीता था. उसकी मौजूदा फीफा रैंकिंग नंबर दो है. 10 बार वह यूरो कप खेल चुका है.पिछली बार फाइनल में पुर्तगाल से हार गया था. वहीं फ्रांस के खिलाड़ी काइलिन एम्बापे ने पिछले वर्लज कप में अपने फुटवर्क से हर कुसी क हैरान कर दिया था.16 साल की उम्र में पेशेवर डेब्यू करने वाले एम्बापे गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

वह क्लब इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले तासरे खिलाड़ी हैं. 18 साल की उम्र में फ्रांस के लिए डेब्यू करने वाले एम्पाबे वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा फ्रेंस खिलाड़ी थें. पेले के बाद वह वर्ल्ड कप फानल में गोल करने वाले वह दूसरे टीनएजर थें. एंटनी ग्रीज मैन फ्रांस के सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं.

Also Read: Euro Cup 2021: तीन बार की चैंपियन स्पेन की राह नहीं है आसान, टीम में 180 मैच खेलने वाले दिग्गज कप्तान को नहीं मिली जगह
स्पेन और पुर्तगाल मैच रहा ड्रा

स्पेन और पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियंस के अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला और इस मैच को देखने के लिए 15000 दर्शक मौजूद थे. कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतनी तादाद में दर्शक किसी मैच को देखने के लिये जुटे थे. मैदान में बिल्कुल उत्सव सा माहौल था और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास जब भी गेंद जाती पूरे स्टेडियम में तालियों का शोर सुनाई देता. इससे पहले स्पेनिश लीग में 5000 दर्शकों को ही प्रवेश दिया गया था. स्पेन के पाब्लो साराबिया ने कहा कि यह खूबसूरत था.

दर्शकों के बिना फुटबॉल का मजा नहीं. खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था. बहुत अच्छा लगा कि दर्शक मैदान पर लौट आये हैं. प्रशंसको को मैदान पर आने के लिए अलग-अलग समय दिया गया था और उन्हें पूरे समय मास्क पहनकर रखना था. मैदान में धूम्रपान, खाना पीना वर्जित था और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें