10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉलीवुड एक्टर ने धोनी की तस्वीर शेयर कर फैंस को किया हैरान, माही की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

John Cena shares MS Dhoni pic: महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके चाहने वालों की दीवानगी उनके लिए कम नहीं हुई WWE सुपर स्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी धोनी के फैन हैं.

क्रिकेट की दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं. थाला धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ICC के तीनों बड़े खिताब अपने नाम किए हैं. धोनी ने भले ही इंटरनेश्नल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो पर वह अब भी करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं और उन्हें जिंदगी में कुछ बड़ा काम करने की प्रेरणा देते हैं. कोहली के फैंस में केवल के क्रिकेट के दुनिया से जुड़े लोग शामिल नहीं हैं बल्कि इस लिस्ट में दूसरे खेलों से जुड़े लोग भी आते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by John Cena (@johncena)

इसी कड़ी में अमेरिकन प्रोफेनशल रेसलर जॉन सीना (John Cena) का भी नाम आता है. जॉन सीना ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फोटो शेयर की है. धोनी की यह तस्वीर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के दौरान की है. ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें धोनी किसी से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस तसवीर के साथ जॉन सीना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है. इंटरनेट पर यह तसवीर खूब तेजी से वायरल हो रही है.

Also Read: T20 WC Final से पहले शेन वॉर्न और केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी, इस टीम पर लगाया दांव

जॉन सीना इससे पहले विराट कोहली की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर चुके हैं. इस साल जून में WWE दिग्गज ने किंग कोहली की तसवीर शेयर की थी. सीना ने भारतीय कप्तान की इस तस्वीर के जरिए हर भारतीय क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वहीं जॉन सीना ने इसी साल बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तसवीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel