21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Points Table: लाथम-कॉनवे के दम पर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, कुछ ऐसी दिख रही अंक तालिका

WTC Points Table: माउंट माउंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 323 रन से हराकर सीरीज जीती. टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे की रिकॉर्ड बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम WTC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया अब भी शीर्ष पर बना हुआ है.

WTC Points Table: माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 323 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली. यह मुकाबला सिर्फ सीरीज जीत तक सीमित नहीं रहा बल्कि इससे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 27 (ICC WTC 2025-27) के अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. नए चक्र की शुरुआत में ही कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर पूरा दबदबा बनाया और अब टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

WTC Points Table: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का दबदबा

तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम हर विभाग में वेस्टइंडीज से काफी आगे नजर आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने पहली पारी में 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 420 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 306 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. लेकिन कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में महज 138 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 323 रन से मुकाबला जीत लिया.

WTC Points Table: लाथम और कॉनवे की ऐतिहासिक बल्लेबाजी

इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया. कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया. कॉनवे ने 227 रन की शानदार पारी खेली और इसी मैच में शतक भी लगाया. वह ऐसा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाया. वहीं टॉम लाथम ने 137 रन की दमदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाली पहली जोड़ी बने. इसके अलावा रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने भी 72 रन की अहम पारी खेली.

WTC Points Table: गेंदबाजों ने किया वेस्टइंडीज का सफाया

न्यूजीलैंड की जीत में गेंदबाजों की भूमिका भी बेहद अहम रही. दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को पूरी तरह तोड़ दिया. जैकब डफी (Jacob Duffy) ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. उनके अलावा अजाज पटेल ने तीन विकेट लेकर दबाव बनाए रखा. वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ ब्रैंडन किंग ही कुछ संघर्ष कर सके जिन्होंने 67 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के अनुशासित आक्रमण के सामने टिक नहीं सके.

WTC Points Table: अंक तालिका में बड़ा उलटफेर

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ न्यूजीलैंड के 28 अंक हो गए हैं और उनका प्रतिशत 77.78 है. ऑस्ट्रेलिया छह में छह मैच जीतकर 72 अंक और 100 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका 75 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत घरेलू सीरीज में हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गया है जबकि इंग्लैंड सातवें पायदान पर बना हुआ है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज तालिका के निचले हिस्से में हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 27 अंक तालिका

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉअंकप्वाइंट प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया660072100.00
2न्यूजीलैंड32012877.78
3दक्षिण अफ्रीका43103675.00
4श्रीलंका21011666.67
5पाकिस्तान21101250.00
6भारत94415248.15
7इंग्लैंड82512627.08
8बांग्लादेश2011416.67
9वेस्टइंडीज807144.17

WTC Points Table: आगे की राह 

नए WTC चक्र की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड का यह प्रदर्शन टीम के आत्मविश्वास को मजबूत करेगा. बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में धार ने टीम को संतुलित बनाया है. ऑस्ट्रेलिया अभी भी शीर्ष पर मजबूती से बैठा है लेकिन न्यूजीलैंड ने यह साफ कर दिया है कि वह फाइनल की रेस में पूरी ताकत से उतरा है. अगर कीवी टीम इसी लय को बरकरार रखती है तो 2027 के WTC फाइनल में उसका पहुंचना कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

Watch: कॉन्वे और लैथम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ऐसा करनाम की टूट गए पुराने रिकॉर्ड

मैं टूट चुका था… रोहित शर्मा ने ICC 2023 वर्ल्ड कप हार को लेकर पहली बार खुलकर बात की, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel