भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे बड़ी बोली जीती है. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ICC महिला T20 विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान मैच में मंधाना ऊंगली में चोट के कारण नहीं खेल पायी थी. WPL में मंधाना आरसीबी के लिए खेलती नजर आयेंगी.
RCB के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना
सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर फ्रेंचाइजी में काफी लड़ाई हुई. नीलामी के पहले सेट में निकाले गये मंधाना के नाम पर आरसीबी ने बोली शुरू की, इसके बाद मुंबई इंडियंस भी बोली में शामिल हो गया. भारतीय सलामी बल्लेबाज को साइन करने के लिए उत्सुक, एमआई ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाने के लिए फिर से पैडल उठाया. करीबी मुकाबले में मुंबई को हराकर, RCB ने आखिरकार मंधाना को नीलामी में 3.4 करोड़ रुपये की भारी राशि में साइन किया.
वर्ल्ड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं मंधाना
दक्षिण अफ्रीका में मौजूद मंधाना भी अपनी नीलामी टीवी पर देख रही थीं. उनके साथ उनके टीम के साथी भी मौजूद थे. जब मंधाना को 3.4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा तो भारतीय खिलाड़ियों ने मंधाना को बधाई दी. मंधाना भी खुशी ने झूम उठीं और अपने साथी खिलाड़ियों की बधाई स्वीकार की. इसका एक वीडियो जियो सिनेमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मंधाना ने 2013 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
खेल के आधुनिक युग में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक, मंधाना ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट, 77 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 112 T20I खेले हैं. 26 वर्षीय ने 2013 में रिलायंस स्टेडियम में बांग्लादेश महिला के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. मंधाना ने नीलामी के बाद कहा कि हमने पुरुषों की नीलामी देखी है. महिलाओं के लिए इस तरह की नीलामी होना बड़ी बात है. उन्होंने खुद को चुनने के लिए आरसीबी को धन्यवाद दिया.