WPL 2025, GG vs UPW: गुजरात जायंट्स की टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. रविवार को गुजरात ने यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. खराब शुरुआत के बाद यूपी की टीम 143 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मुकाबले में 200 का आंकड़ा पार करने वाली गुजरात की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. कप्तान एश्ले गार्डनर ने 52 रनों की कप्तानी पारी खेली.
हरलीन और डॉटिन के बीच 58 रनों की विजयी साझेदारी
पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने कमाल की नाबाद साझेदारी की. दोनों ने 58 रनों की साझेदारी की. देओल के बल्ले से 34 रन निकले जबकि डॉटिन ने 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गुजरात के लिए यह जीत बूस्टर का काम करेगी. पहली हार से निराश टीम में एक नया आत्मविश्वास लौटा होगा.
CSK IPL 2025 Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें
MI IPL 2025 Full Schedule: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें
यूपी की बल्लेबाजी खराब
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले तीन ओवर में ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट 22 के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि इसके बाद उमा क्षेत्री और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी की. दीप्ति ने सबसे अधिक 39 रन बनाए, लेकिन इसके बाद एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. टीम 143 रन ही बना सकी.
गार्डनर ने की शानदार गेंदबाजी
गुजरात की ओर से प्रिया मिश्रा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर अपनी टीम की शानदार वापसी कराई. गार्डनर और डॉटिन को एक-एक सफलता मिली. तीन दिनों में सभी पांच टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है. गुजरात को यह दूसरा मुकाबला था और उसने इसे काफी शानदार ढंग से खेला. टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा और मजेदार होता जाएगा.