26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के लिए जर्सी का किया अनावरण, आप भी देखें फर्स्ट लुक

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए अपनी टीम की जर्सी का अनावरण किया है. ब्लू रंग की यह जर्सी काफी शानदार दिख रही है. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है.

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र के लिए अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने जर्सी का अनावरण करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

झूलन गोस्वामी हैं बॉलिंग कोच

मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम में शार्लेट एडवर्ड्स (हेड कोच), झूलन गोस्वामी (टीम मेंटर और बॉलिंग कोच) और देविका पलशिकार (बल्लेबाजी कोच) शामिल हैं. महिला प्रीमियर लीग के इसके उद्घाटन संस्करण में, पांच टीमों – दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स हिस्सा ले रही हैं. सभी ने पिछले महीने हुई नीलामी में अपनी टीम में कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Also Read: Women’s T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद Sunglasses क्यों पहने, दिया भावुक जवाब
26 मार्च को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की नीलामी में भारत की स्मृति मंधाना को सबसे अधिक कीमत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने उनके लिए 3.40 करोड़ रुपये खर्च किये. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और टीम की बागडोर भी उनके ही हाथों में सौंपी. आरसीबी ने मंधाना को कप्तान बनाया है. पहले सीजन में, महिला प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ खेले जायेंगे, जो 23 दिनों तक चलेंगे. महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा.


मुंबई इंडियंस की टीम

हरमनप्रीत कौर, नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राइटन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें