31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Women’s T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर की टीम सेमीफाइनल में, भारत ने DLS से आयरलैंड को 5 रन से हराया

Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को ग्रुप लीग के आखिरी मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को पांच रनों से हराया. स्मृति मंधाना ने 56 गेंद पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. बारिश की वजह से खेल का फैसला डीएलएस के माध्यम से किया गया.

भारतीय महिला टीम ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को डीएलएस से पांच रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के ग्रुप से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को मुकाबला होगा.

भारत ने बनाये 155 रन

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार 87 रनों की मदद से भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 156 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. मंधाना ने अपनी 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा. इसके बाद इसी ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर ने ओर्ला प्रेंडरगास्ट को बोल्ड कर दिया.

Also Read: WPL 2023: स्मृति मंधाना बनीं आरसीबी की कप्तान, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने दिया खास संदेश, Video
बारिश ने बिगाड़ा खेल

इसके बाद सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस (25 गेंद में नाबाद 32) और कप्तान लॉरा डेनेली (20 गेंद में नाबाद 17 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 53 रन की साझेदारी कर मैच में आयरलैंड की वापसी कराने की कोशिश की. लेकिन उनकी कोशिश पर बारिश ने पानी फेर दिया. मंधाना ने दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (24) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े.

मंधाना ने खेली धुआंधार पारी

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर शेफाली और हरमनप्रीत रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी लेकिन स्मृति पर इसका कोई असर नहीं हुआ. शेफाली ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये जबकि हरमनप्रीत 20 गेंद की पारी में एक भी चौका लगाने में विफल रही. आयरलैंड के लिए डेलेनी ने तीन जबकि प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट चटकाये. आर्लीन केली को एक सफलता मिली. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत 2020 में उपविजेता रहा था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें