34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Women’s IPL: बीसीसीआई ने 5 साल के मीडिया राइट्स के लिए जारी की निविदा, महिला आईपीएल की तैयारी जोरों पर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड महिला आईपीएल की तैयारियों में जुटा हुआ है. बीसीसीआई ने पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया है. अगले साल मार्च में महिला आईपीएल का पहला संस्करण आयोजित किया जायेगा. इससे पहले जनवरी में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है.

नयी दिल्ली : बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुक्रवार को महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) के 2023 से 2027 तक पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए निविदायें आमंत्रित की हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल की संचालन परिषद ने महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-2027 सत्र के लिये मीडिया अधिकार हासिल करने के लिये प्रतिष्ठित कंपनियों से निविदा प्रक्रिया के जरिये बोलियां आमंत्रित की हैं.

आईटीटी दस्तावेज की कीमत 5 लाख रुपये

मीडिया अधिकार की बोली एक बार की सीलबंद होगी या फिर बढ़ती हुई ई-नीलामी बोलियां होंगी, इसके बारे में तफ्सील से नहीं बताया गया है. बीसीसीआई ने कहा कि निविदा के लिये आमंत्रण (आईटीटी) बोली दस्तावेज की कीमत पांच लाख रुपये और इस पर लगने वाला कर होगी. आईटीटी 31 दिसंबर 2022 तक खरीदी जा सकती है. दिलचस्पी दिखाने वाली कंपनियों को आईटीटी खरीदनी ही होंगी.

Also Read: ICC U19 Women’s World Cup के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा होंगी कप्तान
मार्च में आयोजित होगा पहला संस्करण

हालांकि पात्रता के मानदंड और अन्य नियम एवं शर्तों को पूरा करने वाली आईटीटी ही बोली लगाने योग्य होंगी. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि आईटीटी खरीदने भर से कोई व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जायेगा. बता दें कि अगले साल मार्च में महिला आईपीएल के पहले चरण की शुरुआत होनी है. इसके लिए भारतीय महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी उत्साहित हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम 

महिला आईपीएल से पहले भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. दक्षिण अफ्रीका के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को उसी देश में आयोजित होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला संस्करण होगा. इस वक्त भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया को यहां पांच मैचों की सीरीज खेलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें