Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 10 ओवर के पावर प्ले में 72/1 का स्कोर बना लिया. क्रांति गौड़ ने भारत को पहली सफलता जरूर दिलाई, लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का भरपूर मौका मिला और मेहमान टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया. क्रांति गौड़ ने एलिसा हेली को 5 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके तुरंत बाद बारिश की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया. दुबारा जब खिलाड़ी मैदान पर आए तो ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाया और रनों की गति तेज की. पावर प्ले में भारत को और कोई भी विकेट नहीं मिला. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत ने एक आसान कैच भी टपकाया. Women World Cup Kranti Goud give Australia first blow but poor fielding Kangaroos scored 72 runs in 10 overs
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने गुरुवार को नवी मुंबई में भारत के खिलाफ मैच के दौरान टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हेली ने सोफी मोलिनक्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी की, दोनों ने जॉर्जिया वेयरहैम और जॉर्जिया वोल की जगह ली. भारत के लिए, शेफाली वर्मा ने चोटिल प्रतीका रावल की जगह ली, जबकि ऋचा घोष और क्रांति गौड़ को उमा छेत्री और हरलीन देओल की जगह इलेवन में शामिल किया गया. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश इस सेमीफाइनल मुकाबले में खलल डाल सकती है, हालांकि भारत चाहेगा कि वह मैच जीते, क्योंकि मैच रद्द होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा.
हरमनप्रीत को याद है 2017 वाली पारी
टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह एक शानदार प्रतियोगिता है और हम एक बेहतरीन रिकॉर्ड वाली शानदार टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. मुझे निश्चित रूप से 2017 की याद आती है. उस दिन हमने निडर क्रिकेट खेला था और जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, हम हमेशा निडर होने और खुद का आनंद लेने की बात करते हैं. आज, वही मानसिकता होगी. निडर दृष्टिकोण के साथ मैदान पर उतरना. दुर्भाग्य से प्रतीका चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. क्रांति गौड़ टीम में वापस आ गई हैं. हरलीन और उमा आज आराम कर रही हैं. ऋचा और शेफाली एकादश में लौट आई हैं.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली को अपनी टीम पर भरोसा
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली ने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है, लेकिन यह एक सेमीफाइनल है. यह एक नॉकआउट मुकाबला है और मूल रूप से जो भी इस दिन बेहतर खेलेगा, उसे परिणाम मिलेगा. हम यह जानते हैं, हम इससे पूरी तरह वाकिफ हैं. इसलिए आज हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. टीम में बस एक बदलाव है, सोफी मोलिनक्स जॉर्जिया वेयरहैम की जगह वापस आई हैं.’ जब दोनों टीमें लीग चरण में आमने-सामने हुई थीं, तो भारत ने 330 रन का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन हेली की विशेष पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया था.
ये भी पढ़ें…
Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

