21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women World Cup 2025: प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर आया सांप, टीम इंडिया के खिलाड़ी हैरान

Women World Cup 2025: श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैदान में अचानक सांप दिखाई दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर और खिलाड़ी घबराए बिना उत्सुकता से देखने लगीं. यह घटना पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच से पहले चर्चा का विषय बन गई, जिससे टीम का रोमांच और उत्साह बढ़ गया.

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां वे महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं. शुक्रवार शाम को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास के दौरान अचानक एक अनचाहा मेहमान मैदान पर आ गया. दरअसल, स्टेडियम की नालियों से रेंगता हुआ एक सांप मैदान में दिखाई दिया. यह नजारा देख वहां मौजूद खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मीडिया कर्मी चौंक गए. हालांकि, थोड़ी देर में साफ हो गया कि यह जहरीला सांप नहीं बल्कि स्थानीय प्रजाति ‘गरंडिया’ है, जो इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता. इस घटना ने मैच से पहले माहौल को रोमांचक जरूर बना दिया.

प्रैक्टिस के दौरान मैदान में पहुंचा सांप

भारतीय टीम उस वक्त अभ्यास सत्र में जुटी हुई थी और कुछ खिलाड़ी नेट्स की ओर बढ़ रही थीं. अचानक स्टेडियम की नाली से रेंगता हुआ सांप मैदान पर दिखाई दिया. इसे देखते ही खिलाड़ी थोड़ी दूरी बनाकर खड़ी हो गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कुछ खिलाड़ियों ने डरने की बजाय उत्सुकता से इस नजारे को देखा. मैदानकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और बताया कि यह सांप ‘गरंडिया’ नामक प्रजाति का है, जो अक्सर चूहों की तलाश में मैदान या नालियों के पास घूमता रहता है. उन्होंने आश्वस्त किया कि यह इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

स्टेडियम के कर्मचारियों का कहना है कि श्रीलंका में यह आम बात है. कई बार मैचों और प्रैक्टिस सत्र के दौरान मैदान पर सांप आ चुके हैं. इससे पहले भी श्रीलंका प्रीमियर लीग और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. दरअसल, स्टेडियम के चारों ओर नालियां और खाली जगहें हैं, जिनसे छोटे जीव-जंतु अक्सर मैदान में पहुंच जाते हैं. हालांकि यह घटना भारतीय खिलाड़ियों के लिए नई और चौंकाने वाली जरूर थी, क्योंकि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास सत्र में इस तरह का व्यवधान कम ही देखने को मिलता है.

IND-PAK भिड़ंत पर सबकी नजरें

भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आता है. एशिया कप का यह मैच भी किसी बड़े इवेंट से कम नहीं माना जा रहा. कोलंबो में होने वाले इस टकराव को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान अपने पहले मैच की हार से उबरकर जीत की राह पकड़ना चाहेगा, वहीं भारतीय टीम श्रीलंका पर मिली जीत से आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम का इरादा अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाने का होगा. अब देखना यह होगा कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच यह जंग किस तरह रोमांचक मोड़ लेती है.

भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलने वाली है. इससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान श्रीलंका को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर वैसे ही दर्शकों में उत्साह चरम पर है, और इस सांप वाली घटना ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया है. खास बात यह भी है कि पाकिस्तान की टीम अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से करारी हार झेल चुकी है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि पाकिस्तान आसानी से जीत दर्ज करेगा, लेकिन बांग्लादेश ने सात विकेट से बड़ा उलटफेर कर दिया. ऐसे में अब पाकिस्तान दबाव में है और भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: वाह क्या कैच है! नितीश रेड्डी की छलांग देखकर सब हैरान, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

क्या शोएब मलिक की तीसरी शादी पर संकट? सानिय मिर्जा को छोड़ इनसे की थी शादी, वायरल वीडियो से उठा बवाल

लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक, ऋषभ पंत करोड़ों की कमाई के साथ इतनी संपत्ति के मालिक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel