21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: वाह क्या कैच है! नितीश रेड्डी की छलांग देखकर सब हैरान, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

IND vs WI, NItish Reddy: अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 448 रन पर घोषित हुई. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में नितीश कुमार रेड्डी ने चंद्रपॉल का शानदार कैच पकड़ा. चंद्रपॉल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे, केवल आठ रन ही बना पाए. भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग ने मैच पर दबाव बनाए रखा.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आया. तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरी. इस पारी में खास मोड़ तब आया जब नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसने पूरे स्टेडियम के ध्यान को अपनी ओर खींच लिया. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. (Nitish Reddy took a stunning Catch).

भारत की शानदार बैटिंग

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी से हुई, क्योंकि भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले ही अपनी पहली पारी  को 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन पर घोषित कर दिया था. इस पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जड़ेजा ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 

सिराज की तेज गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने की. दोनों बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते नजर आए. हालांकि, आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चंद्रपॉल का आत्मविश्वास तोड़ दिया. सिराज की शॉर्ट बॉल पर चंद्रपॉल ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला, लेकिन इस शॉट की कीमत उन्हें बहुत भारी चुकानी पड़ी.

नितीश  रेड्डी का हवाई कैच

ओवर की दूसरी गेंद पर चंद्रपॉल का शॉट सीधे नितीश  कुमार रेड्डी के हाथों में गया. 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने बाईं ओर लंबी छलांग लगाकर हवा में ही गेंद को लपक लिया. यह कैच इतना शानदार और मुश्किल था कि स्टेडियम के दर्शक और विशेषज्ञ सभी दंग रह गए. इस कैच के बाद चंद्रपॉल पवेलियन लौट गए और वेस्टइंडीज की पारी पर भारी असर पड़ा. नितीश  कुमार रेड्डी की इस धमाकेदार प्रतिक्रिया ने भारतीय टीम के फील्डिंग विभाग की ताकत को भी उजागर किया.

चंद्रपॉल का निराशाजनक प्रदर्शन

चंद्रपॉल से भारतीय दौरे पर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. दूसरी पारी में भी उनका जलवा नहीं चला. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और केवल आठ रन ही बना पाए. चंद्रपॉल की यह फॉर्म वेस्टइंडीज की टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है.

भारतीय टीम की मजबूती 

अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग ने वेस्टइंडीज को कड़ी चुनौती दी. नितीश  कुमार रेड्डी का कैच और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम न केवल बल्लेबाजी में बल्कि फील्डिंग और बॉलिंग में भी संतुलित है. तीसरे दिन का यह रोमांचक मोड़ दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित हुआ.

ये भी पढ़ें-

क्या शोएब मलिक की तीसरी शादी पर संकट? सानिय मिर्जा को छोड़ इनसे की थी शादी, वायरल वीडियो से उठा बवाल

लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक, ऋषभ पंत करोड़ों की कमाई के साथ इतनी संपत्ति के मालिक

IND vs WI: ध्रुव के शानदार शतक का अनोखा सेलिब्रेशन, कारगिल वीर पिता को समर्पित किया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel