11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कितनी बदल सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, क्या शेफाली को मिलेगा मौका?

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया में शेफाली वर्मा की वापसी और गेंदबाजी संयोजन में बदलाव की उम्मीद है. स्मृति मंधाना के शानदार फॉर्म और कप्तान हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व क्षमता से भारत जीत की ओर देख रहा है.

Women World Cup 2025: महिला क्रिकेट की दुनिया में बुधवार 30 अक्टूबर 2025 का दिन कुछ खास होने जा रहा है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच चल रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s Cricket World Cup 2025) के सेमीफाइनल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में संघर्ष के बाद सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है और अब उन्हें बेहतरीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI पर फैसला करना है. 

प्लेइंग XI में बदलाव जरुरी

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल है क्या प्लेइंग XI में बदलाव होगा? टीम ने ग्रुप स्टेज में 330 रन का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने उसे गंवाना पड़ा. अब भारत को यह समझना होगा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने एक-एक विकल्प की अहमियत बेहद बढ़ जाती है. टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि चोटिल हुई प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा को शामिल किया जा सकता है. यह बदलाव सिर्फ एक नाम नहीं है यह इस बात का मानक है कि भारत ने शुरुआती रणनीति पर फिर से विचार किया है. टीम को इसकी शुरुआत से ही प्रभावी रूप से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूती दिखानी होगी.

स्मृति और शेफाली की जोड़ी

भारत की सफलता की बड़ी नींव है शानदार फॉर्म में चलने वाली स्मृति मंधाना और आने की संभावना में शेफाली वर्मा. मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शेफाली के शामिल होने की बात हो रही है, तो उनके साथ शुरुआत में दबाव स्वाभाविक है. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ शुरुआत अच्छी कर देना मैच का रुख बदल सकती है. इस जोड़ी की भूमिका सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं है. उन्हें सामने वाली टीम को जल्दी आक्रामक शुरुआत लेने से भी रोकना होगा. यदि दोनों ओपनर्स ने सफल शुरुआत की, तो अगले बल्लेबाजी क्रम पर भी टीम को भरोसा मिलेगा कि मुकाबला खुद-ब-खुद आगे बढ़ा जाएगा.

गेंदबाजी विकल्प और संतुलन की चुनौती

ICC वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बल्लेबाजी तो बड़ी बात है, लेकिन गेंदबाजी में संतुलन मायने रखता है. भारत ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ खेला था, जो समस्या साबित हुआ. अब इस बार टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प सोच-समझ के चुनना होगा. संभव है कि राधा यादव या अमनजोत कौर में से कोई एक शामिल हो. यह चयन सिर्फ एक नामों का नहीं है बल्कि यह बात है कि टीम किस तरह शुरुआत में विपक्षी बल्लेबाजी को संयमित करना चाहती है, खास करके ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जो ग्रुप स्टेज में जबरदस्त थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानसिक दबाव

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक बिना हार के आई है और भारत को इस रिकॉर्ड को चुनौती देना है. भारत की टीम ने ग्रुप स्टेज में 330 का स्कोर बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया को रोका नहीं था. इससे साफ है कि भारत को मैच की शुरुआत से ही दबाव-मुक्त खेलना होगा. खिलाड़ी शुरुआत से ही आत्मविश्वासी दिखेंगे तो मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकते हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम के वरिष्ठ सदस्य इस मोमेंटम को संभालने में अहम भूमिका निभाएंगे.

जीत-के लिये रणनीति

सेमीफाइनल जैसे बड़ी मैच में शुरुआत बहुत मायने रखती है. भारत को यह देखना होगा कि उसकी रणनीति शुरुआत में आक्रामक हो लेकिन साथ-ही-साथ संयमित भी. बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत देना, गेंदबाजी में मध्य ओवरों में नियंत्रण रखना और अंत में आक्रमकता रखना महत्वपूर्ण होगा. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम जब विपक्षी बन बैठती है, तो छोटी-छोटी गलतियां बड़ी साबित हो सकती हैं. इसलिए टीम को पूरे 50 ओवरों में अपना बेस्ट देना होगा चाहे वह पहला विकेट हो, बढ़िया शॉट हो, ओवर-ओवर रणनीति हो या दबाव में सही निर्णय लेना हो. यदि भारत इन बिंदुओं पर ध्यान दे पाई, तो इस सेमीफाइनल में जीत की राह खोल सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल/अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, दिप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, रेणुका ठाकुर/राधा यादव, क्रांति गौड़ और श्री चरणी.

ये भी पढ़ें-

World Cup Semi Final: भारत को हरमनप्रीत की 8 साल पहले वाली तूफानी पारी की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, लंबे समय के इंतजार के बाद रैंकिंग मे किया कमाल, बने बदशाह

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel