Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम में चोट की वजह से एक बड़ा बदलाव किया गया है और धाकड़ सलामी बैटर शेफाली वर्मा की टीम में इंट्री हुई है. हालांकि, शेफाली वर्मा नहीं चाहती थीं कि फॉर्म में चल रही प्रतीका रावल चोटिल हो जाएं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह ईश्वरीय कृपा ही थी जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. वह आधिकारिक रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, मुख्य टीम का तो सवाल ही क्या. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप लीग मैच में फील्डिंग करते समय प्रतीका रावल के टखने में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद शेफाली वर्मा को सूरत से मुंबई बुलाया गया, जहां वह नेशनल महिला टी20 टीम में हरियाणा के लिए कप्तानी कर रही थीं.
शेफाली ने प्रतीका के लिए व्यक्त की संवेदनाएं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शेफाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रतीका के साथ जो हुआ, एक खिलाड़ी के तौर पर वह अच्छी बात नहीं थी. कोई नहीं चाहता कि किसी खिलाड़ी को ऐसी चोट लगे, लेकिन भगवान ने मुझे यहां कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है.’ शेफाली ने हरियाणा के लिए अपने आखिरी मैच में 24 गेंदों में 55 रन बनाए थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए के लिए भी कई अच्छे स्कोर बनाए थे. हालांकि महिला वनडे मैचों में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने 29 मैचों में 23 की औसत से केवल चार अर्धशतक बनाया है. उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप फाइनल खेला था.
50 ओवर के क्रिकेट के लिए तैयार हैं शेफाली
शेफाली ने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेल रही थी और मैं बहुत अच्छी लय में थी. सेमीफाइनल की बात करें तो ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कुछ नया है, क्योंकि मैं पहले भी सेमीफाइनल खेल चुकी हूं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं मानसिक रूप से खुद को कैसे तैयार रखती हूं और खुद को आत्मविश्वास देती रहती हूं.’ शेफाली अभी भी 50 ओवर के प्रारूप पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं, जो उनके लिए टी-20 जितना आसान नहीं है, जहां उनका स्ट्राइक रेट 131 का है और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 90 मैच खेले हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं टी-20 खेल रही थी, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर बदलाव करना इतना आसान नहीं होता, लेकिन आज और कल (मंगलवार) भी हमारा अभ्यास सत्र था. मैंने बल्लेबाजी करते हुए शांत रहने की कोशिश की. मैंने जमीन पर अच्छी गेंदों को खेलने की कोशिश की और जो मेरी रेंज में थीं, मैंने उन्हें अच्छी तरह से हिट करने की कोशिश की.’
शेफाली को पूरी टीम से मिल रहा है सपोर्ट
उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले दो दिनों में मैंने लंबे बल्लेबाजी सत्र में हिस्सा लिया और मुझे वह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मैंने वह सब किया जो मैं करने की कोशिश कर रही थी.’ पिछले कुछ वर्षों में, वह असंगत फॉर्म के कारण टीम में आती-जाती रहीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने टीम में प्रवेश किया, उनका स्वागत ऐसे हुआ जैसे कि वह कभी टीम से गई ही नहीं थीं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं टीम में शामिल हुई तो सभी ने मेरा बहुत स्वागत किया और यह देखकर अच्छा लगा, जिन खिलाड़ियों से मैंने बात की, उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया. मैंने जिनसे भी बात की, कोच, कप्तान और यहां तक कि स्मृति दीदी, सभी ने कहा कि मुझे अपना खेल खेलना है. घबराने की कोई बात नहीं है और जब मुझे इस तरह की आजादी मिल रही है, तो मैं अच्छी गेंदों का सम्मान करने की कोशिश करुंगी और जाहिर है मैं उन गेंदों पर शॉट लगाऊंगी जो मेरी लेंथ में हैं.’
कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहतीं शेफाली वर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई मैच खेलने के बाद, शेफाली जानती हैं कि किसी बड़े मुकाबले में उनसे क्या उम्मीद की जाती है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार खेल चुकी हूं और ऐसा नहीं है कि मैं पहले आकलन करूं और फिर प्रतिक्रिया दूं. मैं जानती हूं कि उनके गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते हैं. मुझे अपनी ताकत पर भरोसा करना होगा, क्योंकि वे निश्चित रूप से हमें कड़ी टक्कर देंगे और हमने इसके लिए अच्छी तैयारी की है.’ उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में सिर्फ 100 प्रतिशत देना पर्याप्त नहीं होगा और 200 प्रतिशत देना होगा. कहा, ‘हम अब सेमीफाइनल में हैं और हर कोई जानता है कि हमें 200 प्रतिशत देना होगा. कोई और मौका नहीं है क्योंकि यह एक नॉकआउट मैच है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा.’
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: बारिश बनी विलेन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20I रद्द, कप्तान सूर्या निराश
सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ पूजा पर श्रेयस अय्यर के लिए की प्रार्थना, Video Viral

