16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे गेंदबाज 20 विकेट… वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले कोच डैरेन सैमी का बड़ा बयान

West Indies Coach Darren Sammy: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है. इसके साथ ही टीम के कोच डैरेन सैमी ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि तेज गेंदबाजों से 20 विकेट निकालने की उम्मीद है.

West Indies Coach Darren Sammy: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अक्टूबर में भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. टीम के हेड कोच डैरेन सैमी (Darren Sammy) का मानना है कि उनकी तेज गेंदबाजी इकाई इतनी विविधता और ताकत रखती है कि किसी भी तरह की परिस्थितियों में प्रभाव डाल सकती है और भारत में 20 विकेट लेने की क्षमता रखती है. इस दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा

डैरेन सैमी ने सीरीज से पहले अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा जताया है. उनके मुताबिक शमार जोसेफ तेज और स्किडी गेंदबाज हैं, वहीं जेडन सील्स स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. अल्जारी जोसेफ अपनी ऊंचाई और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, जबकि एंडरसन फिलिप भी अलग तरह की गेंदबाजी विकल्प देते हैं. ऑलराउंडर जस्टिन ग्रेव्स टीम को संतुलन प्रदान करेंगे. सैमी का कहना है कि अगर भारत में टेस्ट जीतना है तो 20 विकेट निकालना जरूरी है और उनकी गेंदबाजी इकाई इसके लिए तैयार है.

लाइन और लेंथ पर रहेगा फोकस

कोच सैमी ने साफ कहा कि भारत जैसी परिस्थितियों में गेंदबाजी में लाइन और लेंथ जरुरी है. उन्होंने छह से आठ मीटर की लेंथ को सबसे प्रभावी बताया और कहा कि यही वो क्षेत्र है जहां गेंदबाज लगातार दबाव बना सकते हैं. सैमी के मुताबिक कभी-कभी गेंदबाजों को थोड़ा आगे या पीछे समायोजन करना पड़ता है, लेकिन असल प्रक्रिया वही रहती है. उनका विश्वास है कि यही रणनीति वेस्टइंडीज को टेस्ट में सफलता दिला सकती है.

नई ओपनिंग जोड़ी की तैयारी

चौंकाने वाले फैसले में चयन समिति ने अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बाहर कर दिया है. ब्रैथवेट, जिनके नाम 100 टेस्ट कैप हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. उनकी गैरमौजूदगी में जॉन कैंपबेल और तगेनारिन चंद्रपॉल नई ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतर सकते हैं. वहीं, एलिक अथनाज को भी टीम में वापसी का मौका मिला है. चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी क्रम को खासतौर पर स्पिन खेलने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है.

स्पिन विभाग को भी मजबूती

भारत के हालात को देखते हुए वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग पर भी जोर दिया है. कप्तान रोस्टन चेज, उपकप्तान जोमेल वारिकन और नए चेहरे खारी पियरे स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे. पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और यह उनके लिए बड़ा मौका होगा. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि भारत में सफलता के लिए स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी और यही कारण है कि पियरे को अतिरिक्त विकल्प के रूप में शामिल किया गया है.

वेस्टइंडीज की बैटिंग यूनिट पर नजर

कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप पर बल्लेबाजी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. इनके अलावा ब्रैंडन किंग, केवलॉन एंडरसन और जस्टिन ग्रेव्स से भी अच्छे योगदान की उम्मीद है. एंडरसन का फर्स्ट-क्लास औसत 42.05 है, जो उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेवन इमलाक को भी जगह मिली है. भारत जैसे मुश्किल हालात में बल्लेबाजी की परीक्षा जरूर होगी, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का विश्वास है कि यह युवा बैटिंग लाइन-अप नई ऊर्जा के साथ खेल दिखा सकती है.

वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वाड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप, जस्टिन ग्रेव्स, शाई होप, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, तगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथनाज, केवलॉन एंडरसन, टेवन इमलाक, खारी पियरे.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: हैंडशेक विवाद में आया नया मोड़, टॉस से 4 मिनट पहले… एंडी पायक्रॉफ्ट ने बताया यहां से मिला मैसेज

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर लगा जुर्माना, भारत से मिली ऐतिहासिक हार

ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel