27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया को लेकर चिंता में हैं वसीम जाफर, गिनाए तीन कारण, रोहित-विराट की बैटिंग का दिया हवाला

Indian Cricket Team: भारतीय टीम आईपीएल खत्म होने के बाद 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन कई चुनौतियों का सामना कर सकती है. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत की हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए कहा कि टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करना होगा. यह सीरीज भारत के लिए WTC 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं, जो 25 मई तक चलेगा. इसके बाद भारत, इंग्लैंड दौरे पर निकलेगा, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इसकी शुरुआत 20 जून को लीड्स में पहले टेस्ट से होगी. हालांकि, इस सीरीज से पहले टीम को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे और तब से कोई मैच नहीं खेले हैं, उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं, टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मंगलवार को भारत की टेस्ट टीम को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद वह भारतीय टीम को लेकर “थोड़े चिंतित” हैं. जाफर को उम्मीद है कि टीम आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करेगी, क्योंकि यही सीरीज भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी.

ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन देखने के बाद मेरी चिंता बढ़ गई

जाफर ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत के दौरान कहा कि WTC 2023-25 चक्र में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 1-3 से हार गई, जिसके चलते वह WTC अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से थोड़ा चिंतित हूं. खासकर ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन देखने के बाद मेरी चिंता बढ़ गई है. हमारे बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है. अगर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हुए तो क्या होगा? या अगर मोहम्मद शमी भी बाहर हो गए तो? ड्यूक बॉल के सामने हमारे बल्लेबाजों की स्थिति ऑस्ट्रेलिया जैसी ही रही तो हमें काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.” Wasim Jaffer Concerns for Indian Cricket Team.

आखिरी बार 2007 में सीरीज जीता था भारत

भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद 2022 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन आखिरी टेस्ट, जिसे पुनर्निर्धारित किया गया था, बर्मिंघम में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया और भारत को हार मिली, जिससे सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. जाफर ने इस पर बात करते हुए आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि टीम अपनी गलतियों को सुधारेगी और इस बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का प्रयास करेगी. इंग्लैंड में हमने लंबे समय से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन से कहीं बेहतर करना होगा.”

विराट रोहित की फॉर्म चिंता का विषय

2024-25 टेस्ट सीजन भारत के लिए बेहद खराब रहा, खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए. रोहित ने आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए, उनका औसत 10.93 रहा, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. वहीं, विराट ने 10 मैचों में 382 रन बनाए, औसत 22.87 रहा, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल थे. रणजी ट्रॉफी में भी रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि विराट ने 2023 में 23 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 655 रन बनाए.

हालांकि, रोहित WTC इतिहास में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन विराट का टेस्ट फॉर्म 2020 के बाद से गिरा है. 2020 से अब तक 39 टेस्ट में उन्होंने 2,028 रन बनाए, औसत 30.72 रहा. इंग्लैंड दौरा भारत के लिए बड़ी परीक्षा होगी, जहां ड्यूक बॉल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्लेबाजों को अपनी फॉर्म सुधारनी होगी. वसीम जाफर की चिंताएं सही हैं, जिससे कोच गंभीर और वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से संभावित कप्तान रोहित को इससे निपटने में चुनौती जरूर सामने आएगी. 

एक हार और संजीव गोएनका फिर बरस पड़े! ऋषभ पंत की लगी क्लास, सोशल मीडिया ने मालिक को सुनाया

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास, 12वें नंबर पर उतरकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel