ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढ़ा है. सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक पोंटिंग ने कहा, ‘एक महीने पहले बेंगलोर में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है.’
आईपीएल में विराट का छठा शतक
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को खेले गये मैच में आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी. फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी.’
भारत के टॉप बल्लेबाजों पर होगा टार्गेट
पोंटिंग ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. केएल राहुल नहीं हैं और बुमराह की कमी भी खलेगी. लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी.’ दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग आईपीएल में शनिवार को दिल्ली के आखिरी मैच के बाद अब इस मैच की कमेंट्री करते नजर आयेंगे.
ओवल में तीसरे दिन गेंदबाजों को मिलता है फायदा
उन्होंने यह भी कहा कि ओवल की पिच घरेलू पिचों की तरह होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘ओवल के हालात ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल है और मुझे लगता है कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा. आम तौर पर समझा जाता है कि मुकाबला भारतीय स्पिनरों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा लेकिन ओवल की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे चौथे दिन से स्पिनरों की भूमिका होती है.’ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले भारत के करीब दर्जन भर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चार खिलाड़ी इस लीग में हैं. आईपीएल से तैयारियों पर असर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर चीज को देखने के दो पहलू हैं.