Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करीब 7 महीने से भी ज्यादा समय बाद अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं, जहां भारत रविवार 19 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगा. 36 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 2024 में भारत द्वारा बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे छोटे प्रारूप को छोड़ चुके हैं. हालांकि उनका वनडे भविष्य भी अनिश्चित है, क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पाएंगे. कोहली एक विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में हैं, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं. Virat Kohli in the race to break world record by surpassing Sachin Tendulkar
कोहली, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक शतक दूर
किसी एक प्रारूप में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट कोहली को एक शतक की जरूरत है. कोहली वर्तमान में 51 शतकों के साथ, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बराबर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के साथ अब तक अपने करियर को यहां स्थिर रखा है. क्रिकेट की शुरुआत से अब तक केवल दो खिलाड़ी – कोहली और तेंदुलकर ही किसी एक प्रारूप में 50 या उससे अधिक शतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर पाए हैं. कुल मिलाकर, तेंदुलकर 100 शतकों (51 टेस्ट, 49 वनडे) के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शीर्ष पर हैं, जबकि कोहली 82 शतकों (51 वनडे, 30 टेस्ट, 1 टी20आई) के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड
विराट ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी काफी सफल रहे हैं, उन्होंने 29 वनडे मैचों में 51.03 की औसत और 89 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,327 रन बनाए हैं, जिसमें 29 पारियों में पांच शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* है. विराट अगर तीन मैचों की सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं तो वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और दुनिया के पहले ऐसे बैटर हो जाएंगे, जिसने एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाया हो, चाहे वह टेस्ट हो, वनडे हो या टी20आई.
रोहित का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पिछली पांच पारियां हैं: 54, 56, 85, 54 और 84, सभी अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिछली पांच पारियां हैं: 104, 46, 21, 89 और 63. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में किसी भी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सभी प्रारूपों में सर्वाधिक शतक (17) लगाने का रिकॉर्ड भी है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा. रोहित चार शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं, जबकि कोहली के नाम अब तक तीन शतक हैं.
ये भी पढ़ें…
‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते’, टीम चयन पर Ajit Agarkar की बेबाक राय
Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम
Rohit Sharma की ऑस्ट्रेलिया में 5 धमाकेदार पारियां, ‘हिटमैन’ के नाम से ही कांपते हैं कंगारू

