20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI 2nd ODI: विराट कोहली का मैदान पर गजब का डांस क्‍या देखा आपने

IND vs WI 2nd ODI, Virat Kohli : बेहतर कप्तानी और फील्ड सेटिंग के दम पर भारतीय टीम ने स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया. कोहली ने मिडविकेट पर ओडियन स्मिथ का शानदार कैच लपकने का काम किया. विराट इस कैच के बाद एक खास अंदाज में नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Dance Video: वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तान छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान खूब मजे ले रहे हैं. कोहली बल्ले से भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वह फील्डिंग के दौरान मैदान में नाचते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लोवर ऑर्डर बल्लेबाज ओडियन स्मिथ लगातार भारतीय गेंदबाजों की चिंता बने हुए थे.

विराट कोहली का डांस

बेहतर कप्तानी और फील्ड सेटिंग के दम पर भारतीय टीम ने स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया. कोहली ने मिडविकेट पर ओडियन स्मिथ का शानदार कैच लपकने का काम किया. विराट इस कैच के बाद एक खास अंदाज में नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने कैच लेने के बाद एक अलग स्टाइल में मैदान में डांस किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

कोहली घरेलू मैदानों पर 100 वनडे खेलनेवाले भारतीय क्रिकेटर बने

विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच है. ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने. उनसे पहले सचिन तेंडुलकर (164), एमएस धौनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं.

Undefined
Ind vs wi 2nd odi: विराट कोहली का मैदान पर गजब का डांस क्‍या देखा आपने 3
सूर्यकुमार ने 64 रन की पारी खेली

भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को बुधवार को यहां दूसरे वनडे मैच में 44 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. सूर्यकुमार ने 64 रन की पारी खेली, लेकिन वेस्टइंडीज ने गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से भारत को नौ विकेट पर 237 रन ही बनाने दिये. शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था, लेकिन सूर्यकुमार और उप कप्तान केएल राहुल (49) चौथे विकेट के लिए 91 रन की भागीदारी निभाकर टीम को पटरी पर लाये.

Also Read: India vs West Indies : भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं सीरीज जीती कृष्णा ने दिया वेस्टइंडीज को झटका

इसके बाद कृष्णा के झटकों से वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं सकी और 46 ओवर में 193 रन पर सिमट गयी. भारत इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा. वेस्टइंडीज की ओर से शमार ब्रूक्स 44 रन बना कर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि अंत में अकील हुसैन ने 34 रन बनाये. लंबी कद काठी के कृष्णा ने नौ ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर चार विकेट चटकाये. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका. स्पिनर चहल, सुंदर और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट मिला.

https://twitter.com/Sobuujj/status/1491479432678182913

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel