10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली बने रहेंगे सभी फॉर्मेट के कप्तान, इस्तीफे की अटकलों को बीसीसीआई ने किया खारिज

Virat Kholi - अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा कि यह सब बकवास है. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. आप लोग ही (मीडिया) ऐसी बात कर रहे हैं.

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि विराट कोहली ही सभी फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगे. ऐसी कोई योजना नहीं है, जो मीडिया में चल रही है.

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में धूमल के हवाले से लिखा गया है कि ये सब कोरी कल्पना है. ऐसा कुछ भी नहीं है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. कोहली की सभी खिलाड़ियों के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है. जहां तक रोहित शर्मा और कोहली की बात है तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं और दोनों के बीच अच्छी गणित है.

Also Read: कप्तान पद से कोहली दे सकते हैं इस्तीफा, उपकप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं वनडे और टी-20 के कप्तान

धूमल ने आईएएनएस से कहा कि यह सब बकवास है. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. आप लोग ही (मीडिया) ऐसी बात कर रहे हैं. बीसीसीआई की जानकारी में इस मुद्दे (विभाजित कप्तानी) पर न तो कोई मुलाकात हुई है और न ही इस पर चर्चा की गयी है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विराट (सभी प्रारूपों के) कप्तान बने रहेंगे. धूमल ने कहा कि ऐसी कोई मुलाकात हुई ही नहीं है.

कोहली के कप्तानी छोड़ने की हो रही है चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बहुत सफल रहे हैं. लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर आ सकती है. शर्मा के कंधों पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 की जिम्मेदारी डाली जायेगी. कोहली केवल टेस्ट टीम के कप्तान रह जायेंगे.

Also Read: रोहित शर्मा बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान! शानदार है इंटरनेशन रिकॉर्ड, कई मैच में दिला चुके हैं जीत

मीडिया में ये भी खबरें आयी थीं कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. शीर्ष अधिकारी कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे. कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और बादल वाली परिस्थितियों में दो स्पिनरों को उतारा था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel