29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में टॉप स्कोरर बन गये हैं. उन्होंने 4000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हासिल की. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में यह उपलब्धि हासिल की. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जब भारत ने केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकेट खो दिया तब विराट को पारी को संभाला.

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने 4000 रन पूरे किये. कोहली पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब केएल राहुल ने क्रिस वोक्स के हाथों अपना विकेट गंवा दिया था. विराट कोहली ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली और पारी के 18वें ओवर में आदिल राशिद ने उनकी पारी का अंत किया. दाएं हाथ के कोहली पुरुषों के T20I में अग्रणी रन-स्कोरर हैं और दूसरे स्थान पर, रोहित शर्मा 3,853 रनों के साथ मौजूद हैं.

Also Read: T20 World Cup 2022: MS Dhoni ने विराट कोहली को दी थी ये सलाह, Kohli ने खुद किया खुलासा, देखें VIDEO
टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं विराट

34 वर्षीय कोहली मौजूदा टी 20 विश्व कप में जादुई फॉर्म में हैं और उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जादुई 82* सहित तीन यादगार पारियां खेली. विराट कोहली मौजूदा सीरीज में टॉप स्कोरर भी हैं. उन्होंने अब तक 296 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर नीदरलैंड के मैंक्स ओदाउद हैं. भारत के ही सूर्यकुमार यादव इस सूची में 239 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. विराट ने मौजूदा टूर्नामेंट में नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक भी दर्ज किया है.

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट

विराट कोहली को इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए अक्टूबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना बहुत सम्मान की बात है. दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ-साथ पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुना जाना मेरे लिए इस प्रशंसा को और भी खास बनाता है. मैं अन्य नामांकित व्यक्तियों को सम्मान देना चाहता हूं, जिन्होंने इस महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मेरा समर्थन करना जारी रखते के लिए अपने शुभचिंतकों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें