22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी बेहतरीन फील्डर, सुनील गावस्कर ने की जमकर तारीफ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नौ जून को खेला जाएगा. 1 जून से वर्ल्ड कप के मैच शुरू होंगे. 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी बेहतरीन फील्डर हैं. शुक्रवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर सुनील गावस्कर और इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार साझा कर रहे थे. शो पर बोलते हुए गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के उद्धाटन सत्र को याद करते हुए कहा कि मैं 2007 टी20 विश्व कप में मौजूद था. यह सबसे अधिक रोमांचक समय था. मैंने एमएस धोनी और इरफान पठान को मैदान पर खेलते और भारत के लिए जीतते देखा है. जाहिर है, यहीं से भारत में टी20 का क्रेज बढ़ा. इससे पहले, कोई भी इस प्रारूप से बहुत अच्छी तरह वाकिफ नहीं था. इस जीत ने भारत में आईपीएल को भी आगे बढ़ने में मदद की.

विराट और रोहित के रहने से मिलेगी मदद

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि विराट कोहली का फॉर्म पिछले डेढ़ वर्षों में शानदार रहा है. उन्होंने 2023 विश्व कप में अविश्वसनीय पारियां खेली. 3 शतकों के साथ 750 रन बनाना कोई आसान काम नहीं है. इसलिए उनकी सीमित ओवरों की बल्लेबाजी के बारे में कोई संदेह नहीं है. लेकिन जो बात मुझे अच्छी लगती है वह उनकी क्षेत्ररक्षण क्षमता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी महान क्षेत्ररक्षक हैं और मैदान पर बहुत मदद करेंगे.

Also Read: T20 World Cup Schedule 2024: ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब-कब होगा भारत का मुकाबला

इरफान पठान ने कही यह बात

स्टार स्पोर्ट्स पर एक्सक्लूसिव बात करते हुए इरफान पठान ने अपरिचित परिस्थितियों में अनुभवी खिलाड़ियों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मैं विराट को पिच पर देखना चाहूंगा क्योंकि जब हम दो साल पहले की बात करते हैं, तो निश्चित रूप से वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. लेकिन पिछला आईपीएल और टी20 उनके लिए सबसे अद्भुत टूर्नामेंटों में से एक था. इसके अलावा, जब आप वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसे देशों में खेल रहे होते हैं, तो वहां अपरिचित पिचें होती हैं, और यहां आपको कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी.

रोहित-कोहली की टीम को जरूरत

इरफान ने आगे कहा कि मैदान के अंदर और बाहर रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम की काफी मदद कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों का खेलना टीम प्रबंधन और उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करता है, लेकिन मैं दोनों को मैदान पर देखना पसंद करूंगा. खासकर तब जब रोहित ने भी अपना फॉर्म बदल लिया है और वनडे क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं. शुरुआत में उनकी बल्लेबाजी देखना काफी मजेदार होगा.

Also Read: विराट कोहली ने केशव महाराज को गिफ्ट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी, क्रिकेटर ने कही यह बात

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप मैच

भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून – न्यूयॉर्क

भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून – न्यूयॉर्क

भारत बनाम यूएसए – 12 जून -न्यूयॉर्क

भारत बनाम कनाडा – 15 जून – फ्लोरिडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें