19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video:‘यह तो मेरा पैर तोड़ देता’, रोहित शर्मा ने ऐसा किसे कहा? वीडियो वायरल

Viral Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट गेंदबाज अवैस अहमद की सटीक यॉर्कर की तारीफ की, मज़ाक में कहा "यह तो मेरा पैर तोड़ देता!" विराट कोहली भी उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए.

Viral Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट अभ्यास के दौरान पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अवैस अहमद की सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की सराहना की. रोहित ने उनकी यॉर्कर डिलीवरी का सामना करने के बाद मजाकिया लहजे में कहा, “यह तो मेरा पैर ही तोड़ देता!” उन्होंने आगे अवैस की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “तुम शानदार गेंदबाज हो. इन्स्विंगिंग यॉर्कर मारकर तुम हमारे पैर और जूते तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. बहुत अच्छा लगा कि तुम हमारी मदद कर रहे हो. धन्यवाद!”

चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित शर्मा ने अवैस अहमद और उनके साथी नेट गेंदबाज वसीम अकरम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “दोनों शानदार गेंदबाज हैं. मुझे हमारे बल्लेबाजों से भी फीडबैक मिला है कि वे बेहतरीन हैं. हमने उनसे बातचीत भी की. वे यहीं रहते हैं, लेकिन मैंने पहली बार उन्हें देखा और उनकी गेंदबाजी शानदार लगी.” रोहित की इन बातों को सुनकर उनके बगल में बैठे शुभमन गिल मुस्कुरा उठे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.

View this post on Instagram

A post shared by Zakir Khan (@i.zakirkhan007)

नेट गेंदबाजों के लिए सपने जैसा मौका

अवैस अहमद और वसीम अकरम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना किसी सपने से कम नहीं था. पाकिस्तान में उन्हें उचित मौके नहीं मिले, जिसके चलते उन्होंने यूएई का रुख किया. वहां उन्हें अचानक दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का अवसर मिल गया.

अवैस अहमद ने अपनी गेंदबाजी शैली के बारे में बताया

अवैस ने ‘गल्फ न्यूज’ से बातचीत में बताया, “विराट और रोहित भाई ने मेरी तारीफ की क्योंकि मैंने शाहीन शाह अफरीदी की लेंथ पर गेंदबाजी की.” उन्होंने आगे कहा, “कोहली खुश थे कि मैंने अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखी. मैं आमतौर पर इनस्विंग डालता हूं, लेकिन आउटस्विंग गेंदों से उन्हें परेशान करने की कोशिश की.” 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अवैस अहमद यूएई में सेवन डिस्ट्रिक्ट क्लब के लिए खेलते हैं. इससे पहले वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे, लेकिन लगभग पंद्रह महीने पहले दुबई आकर बस गए.

मोहम्मद शमी से भी मिली सीख

अवैस ने आगे बताया कि उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से भी काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, “शमी भाई ने मुझे कई उपयोगी टिप्स दिए, जो मेरे खेल के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे.”

ऋषभ पंत को बताया सबसे कठिन बल्लेबाज

खैबर पख्तूनख्वा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने करीब दो घंटे तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को गेंदबाजी की. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऋषभ पंत सबसे मुश्किल बल्लेबाज साबित हुए. इस तरह, नेट गेंदबाजों के रूप में अवैस अहमद और वसीम अकरम को भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का जो सुनहरा अवसर मिला, उसने उनके करियर को एक नई दिशा दी है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel