21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: रांची की सड़कों पर मॉडिफाइड HUMMER दौड़ाते नजर आए धोनी, लुक हो रहा वायरल

MS Dhoni News: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले की इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हों, लेकिन फैंस के बीच उनको लेकर खूब क्रेज है. उनकी एक झलक पानी के लिए लोग बेचैन रहते हैं. धोनी ने अपने फैंस का दिन बना दिया. वह अपने गृहनगर रांची की सड़कों पर कार दौड़ाते दिखे हैं. उनकी हमर कार इंडियन आर्मी के थीम पर मॉडिफाई की गई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

MS Dhoni News: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने फैंस को एक और अद्भुत पल दिया जब वह झारखंड की राजधानी रांची की सड़कों पर अपनी मॉडिफाइड हमर (HUMMER) कार दौड़ाते हुए दिखाई दिए. 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के बाद, धोनी तीन आईसीसी खिताबों के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान बनकर उभरे. हालांकि, 44 वर्षीय धोनी अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं और नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 2025 के संस्करण में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की.

इंडियन आर्मी की थीम पर मॉडिफाइड है कार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, धोनी अपनी हमर कार को अपने गृहनगर रांची में दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस कार की खास बात यह थी कि इसे भारतीय सेना की थीम पर मॉडिफाई किया गया है. इस कार पर लड़ाकू विमानों, टैंकों, विमानों और भारतीय सैनिकों की आकर्षक कलाकृतियां बनी हैं. आईएएनएस के अनुसार, यह कस्टमाइजेशन 2024 में रांची स्थित कार डिटेलिंग स्टूडियो द्वारा किया गया था. स्टूडियो के संस्थापक अच्युत किशोर ने खुलासा किया कि धोनी ने व्यक्तिगत रूप से सेना-थीम वाले डिजाइन का अनुरोध किया था, जो अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

धोनी की हमर कार की कीमत 75 लाख

कार देखो के अनुसार, धोनी की हमर की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है. मॉडिफिकेशन के बाद इसकी कीमत कम से कम 5 लाख रुपये बढ़ गई होगी. आईपीएल की बात करें तो धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का 2025 संस्करण में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, क्योंकि उन्होंने केवल चार मैच जीते थे और तालिका में सबसे नीचे रहे थे. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, धोनी ने कहा कि उनके पास अभी भी यह तय करने के लिए कुछ महीने बाकी हैं कि वह खेलना जारी रखेंगे या नहीं. 2025 सीजन शुरू होने के बाद से ही धोनी के आईपीएल से संन्यास की अफवाह जोरों पर थी.

अब भी आईपीएल में खेलते हैं धोनी

धोनी ने बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं. मेरे पास फैसला लेने के लिए समय है. मेरे पास दिसंबर तक का समय है, इसलिए मैं कुछ और महीने लूंगा और फिर आखिरकार, मैं अपना फैसला ले पाऊंगा.’ धोनी ने इस साल आईपीएल के अधिकांश मैचों में सीएसके के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी, क्योंकि गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगी थी और धोनी ने अपनी लड़खड़ाती और असंतुलित टीम का नेतृत्व करते हुए सीजन के अंत में कुछ प्रभावशाली जीत हासिल की थी. घुटने की चोट ने हाल के दिनों में धोनी को परेशान किया है.

ये भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया, पूर्व खिलाड़ी ने बताया अब तक की सबसे ताकतवर, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

कैसे शुरू हुई रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी? खब्बू बल्लेबाज ने खुद खोला राज

केरल में फ्रेंडली मैच खेलेगी मेसी की अर्जेंटीना टीम, इस दिन हो सकता है मुकबला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel