28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VHT 2022: तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीशन ने रचा इतिहास, लगातार पांचवा शतक जड़ अपने नाम किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट के एक सीजन में लगातार पांचवा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जगदीशन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Narayan Jagdeesan Create History: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ते हुए एक सीजन में लगातार पांचवा शतक जड़ दिया. एन जगदीशन दुनियाभर के लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, गायकवाड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 277 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया.

जगदीशन ने तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड

एन जगदीशन ने एक सीजन में लगातार पांचवा शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जगदीशन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने साल 2008-09 के सीजन में चार शतक लगाया था. उनके अलावा पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं. जगदीशन ने इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक सीजन में पांचवां शतक अपने नाम कर लिया है. जगदीशन इस शतक के साथ ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने लिस्ट ए के मैचों में पांच लगातार शतकीय पारी खेली है. जगदीशन से पहले लिस्ट क्रिकेट में कुमार संगाकारा, देवदत्त पड्डिकल और एलवीरो पीटरसन ने लगातार चार-चार शतक जड़ा था.

Also Read: IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, एक साल में जड़ा दूसरा टी20 शतक
जगदीशन ने अपने नाम किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

नारायण जगदीशन ने 277 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे में खेली गई सबसे बड़ी पारी 264 रनों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. जगदीशन की 277 रनों की पारी वर्ल्ड क्रिकेट के लिस्ट ए की इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एडी ब्राउन (268) के नाम था. लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक (114 गेंद) जड़ने के मामले में जगदीशन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रैविस हेड के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. जगदीशन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर शामिल हो गए हैं. जिन्होंने लिस्ट ए के इतिहास में दोहरा शतक लगाया है.

CSK ने जगदीशन को किया है रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के पहले नारायण जगदीशन को रिलीज कर दिया है. जगदीशन फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी क्रीतिमान स्थापित कर दिया है. ऐसे में सीएसके ने जगदीशन को रिलिज कर बड़ी गलती कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को आईपीए 2023 के निलामी में चेन्नई फिर से खरीदती है या फिर कोई और खरिदार मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें