Vaibhav Suryavanshi Vice Captain of Bihar: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत से पहले बिहार क्रिकेट टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में सबसे ज्यादा चर्चा 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की हो रही है, जिन्हें पहले दो राउंड के लिए उपकप्तान बनाया गया है. टीम की कप्तानी सकीबुल गनी करेंगे. रणजी सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, और बिहार की टीम इस बार एक नई उम्मीद के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है.
14 साल की उम्र में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 71.00 की औसत और 174.02 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल हैं. वैभव राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के सदस्य हैं और IPL 2025 में उन्होंने ऐसा कमाल किया था जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया वह टी20 और IPL के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर सबको चौंका दिया था.
रणजी में प्रदर्शन सुधारने की चुनौती
हालांकि टी20 और यूथ क्रिकेट में वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी उन्हें अपनी पहचान बनानी बाकी है. अब तक खेले गए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं, और उनका बेस्ट स्कोर 41 रन है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने 113 रनों की यादगार पारी खेली थी, लेकिन आखिरी मैच में वह 20 और 0 के स्कोर पर आउट हुए. अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बिहार के लिए खेलते हुए वह अपने प्रदर्शन से टीम और चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे.
बिहार की रणजी टीम 2025-26
बिहार टीम का नेतृत्व इस बार सकीबुल गनी करेंगे, जबकि युवा वैभव सूर्यवंशी उपकप्तान होंगे. टीम में कई नए और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है.
बिहार रणजी टीम: सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.
ये भी पढ़ें-
जॉन कैंपबेल ने रचा इतिहास, 23 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी ओपनर ने लगाया शतक

