37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

टी20 के खूंखार, पहले ही ओवर में झटक देते हैं विकेट, पाकिस्तानियों से भरी लिस्ट में केवल एक इंडियन

Most Wickets in First Over of T20 a Match: टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए सपने जैसा होता है. ऐसे गेंदबाज शुरुआत से ही मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं. शाहीन शाह अफरीदी इस मामले में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने पहले ही ओवर में सबसे अधिक 54 विकेट झटके हैं. आइये जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम पर हैं सबसे ज्यादा विकेट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Most Wickets in First Over of T20 a Match: टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. यह किसी भी गेंदबाज के लिए सपने जैसा होता है. भारतीय टीम के गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था, यह तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहता है. हालांकि टी20 मैचों की तेज और धुआंधार बल्लेबाजी में गेंदबाज को पहले ओवर में विकेट मिल जाए तो कमाल ही हो जाता है. दुनिया भर में खेले गए तमाम क्रिकेट मुकाबलों पाकिस्तान के लेफ्ट-आर्म सीमर शाहीन शाह अफरीदी इस मामले में रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर हैं. आइये जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जो पहले  ही ओवर में बल्लेबाज की खटिया खड़ी कर देते हैं. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन अप के धाकड़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अब तक टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में 54 विकेट चटकाए हैं, जो कि दुनिया में किसी भी गेंदबाज से ज्यादा है. यह आंकड़ा तब और खास हो जाता है जब ध्यान दिया जाए कि टी20 क्रिकेट में अधिकांश बल्लेबाज राइट-हैंडेड होते हैं, और पहले ओवर की जिम्मेदारी आमतौर पर राइट-आर्म गेंदबाजों को दी जाती है. ऐसे में लेफ्ट-आर्म गेंदबाज का इतने विकेट लेना असाधारण है. शाहीन की गेंदबाजी औसत 18.75, इकॉनमी 6.24 और स्ट्राइक रेट 18 रही है, जो सभी टॉप क्लास माने जाते हैं, खासकर पावरप्ले के पहले ओवर में.

भुवनेश्वर कुमार टॉप 5 में एकमात्र भारतीय

विजडन के अनुसार उनके बाद उनके बाद डेविड विली का नाम आता है. इंग्लैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज के नाम पर 48 विकेट हैं. इसके बाद फिर से पाकिस्तनान के ही मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का नंबर आता है. उनके नाम पर पहले ही ओवर में 46 विकेट दर्ज हैं. वहीं तीसरे नंबर पर ही भारतीय गेंदबाज का नंबर आता है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी 46 विकेट के साथ पहले ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन शाहीन की स्ट्राइक रेट और विकेट लेने की निरंतरता उन्हें इस सूची में सबसे ऊपर रखती है.

2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट करके उन्होंने मैच का रुख मोड़ा था. अब 2025 में, हाल के दो पीएसएल मैचों में फिर से उन्होंने पहले ओवर में विकेट लेकर उसी लय में वापसी के संकेत दे दिए हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि इस सूची में अधिकतर गेंदबाज लेफ्ट-आर्म सीमर हैं, जैसे ट्रेंट बोल्ट (41), सोहेल तनवीर (36) और मोहम्मद आमिर, जबकि दाएं हाथ के गेंदबाजों की संख्या क्रिकेट में कहीं अधिक है.

टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजकिस हाथ केफास्ट/ स्पिनविकेटऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट
शाहीन शाह अफरीदीबायांफास्ट5418.756.2418
डेविड विलीबायांफास्ट4821.725.6623
भुवनेश्वर कुमारदायांफास्ट4622.564.9927
मोहम्मद आमिरबायांफास्ट4619.565.0523
ट्रेंट बोल्टबायांफास्ट4123.435.7824
सोहेल तनवीरबायांफास्ट3629.635.3333
टिम साउदीदायांफास्ट3122.646.2722
डेल स्टेनदायांफास्ट2718.514.6724
अकील होसिनबायांस्पिन2623.505.5525

बालों में चंपी, केरल से आता है तेल! अक्षर की हेयर-केयर पर सैमसन ने खोला बड़ा राज, देखें मजेदार Video

46 की उम्र और शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया ये नाम

पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel