न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) ने एक दिल जीतने वाला काम किया है. उन्होंने एक 8 साल की बच्ची जो इस समय दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित है. उसकी मदद करने के लिए आगे आये हैं. साउदी ने बच्ची के इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था के लिए अपना टी शर्ट नीलाम करेंगे.
दरअसल टिम साउथी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC world Test Championship Final 2021) में पहने हुए टी शर्ट को नीलाम करने वाले हैं. इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.
साउथी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है. बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है. साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे.
साउथी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, दोस्तो मैं होली बीटी के सहयोग के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं. नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी. बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है.
गौरतलब है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया और टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बना. टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित फाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन केन विलियमसन और टेलर की शतकीय साझेदारी के दम पर केवल दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत के आईसीसी के पहले टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने का सपना तोड़ दिया.

