22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल

क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए शान की बात है. टी20 जैसे छोटे प्रारूप वाले मुकाबले में शतक लगाना बहुत ही बड़ी बात है. परंतु लगभग काई खिलाड़ी अपना पहला शतक वनडे क्रिकेट में लगते हैं. चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने आज तक वनडे में शतक नहीं लगाया है.

Undefined
इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल 6

1. इयान बॉथम (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले इयान बॉथम का नाम इस सूची में सबसे पहले आता है. 116 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद, बॉथम कभी भी एकदिवसीय शतक बनाने में सफल नहीं हुए. हालांकि, उनका टेस्ट करियर 161 पारियों में 5200 रन के साथ उल्लेखनीय था, जिसमें 14 शतक शामिल थे. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 79 था और उन्होंने 79.10 की स्ट्राइक रेट और 23.21 की औसत के साथ 2113 रन बनाए.

Undefined
इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल 7

2. माइकल वॉन (इंग्लैंड)

इस सूची में दूसरे खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हैं. उनका टेस्ट करियर शानदार रहा और उन्होंने 41.44 की औसत से 18 शतकों के साथ 5719 रन बनाए. हालांकि, 86 वनडे खेलने वाले वॉन ने इस फॉर्मेट में कभी शतक नहीं लगाया. उनके वनडे करियर में 16 अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें नाबाद 90 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

Undefined
इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल 8

3. ग्राहम थोरपे (इंग्लैंड)

एक अन्य अंग्रेजी क्रिकेटर ग्राहम थोर्पे को भी यहां जगह मिलती है. अपने सफल टेस्ट करियर के बावजूद, जहां उन्होंने 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए, 82 एकदिवसीय मैचों में वह शतक बनाने में असफल रहे. थोर्प ने वनडे में 21 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 89 रहा.

Undefined
इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल 9

4. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान)

इस सूची में चौथे क्रिकेटर पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक हैं. प्रारूप में 5000 से अधिक रनों का योगदान देने के बावजूद, वह एकदिवसीय क्रिकेट शतक बनाने में असमर्थ रहे. मिस्बाह टेस्ट मैचों में 10 शतक लगाने में सफल रहे, जिसमें वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन रहा.

Undefined
इन बल्लेबाजों ने आज तक वनडे में नहीं लगाया है शतक, भारतीय बल्लेबाज भी हैं सूची में शामिल 10

5. दिनेश कार्तिक (भारत)

इस लिस्ट में आखिरी नाम भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है. 94 वनडे खेलने के बावजूद कार्तिक सौ रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं. उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर 79 है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक टेस्ट में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें