16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Ashes: मिचेल स्टार्क की शालीनता, तोड़ डाला वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड फिर भी खुद को बताया छोटा

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गुरुवार को उन्होंने छह विकेट चटकाए और करियर में 418 विकेट का आंकड़ा छू लिया. इसी क्रम में स्टार्क ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का 414 विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

The Ashes: मिशेल स्टार्क अब टेस्ट इतिहास में सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़ दिया है. हालांकि, वह वसीम अकरम के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहते. स्टार्क ने गाबा में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन अपने शानदार स्पेल के दौरान छह विकेट लिए और अपने टेस्ट करियर में 418 विकेट पूरे कर लिए, जो अकरम के 414 विकेटों के लंबे रिकॉर्ड से चार विकेट अधिक है. इस उपलब्धि के बावजूद, 35 वर्षीय स्टार्क ने तुरंत ही उस अकरम के साथ तुलना को टाल दिया. स्टार्क ने गुरुवार को स्टंप्स के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से कहा, ‘वसीम अब भी मुझसे कहीं बेहतर गेंदबाज हैं.’ The Ashes Mitchell Starc modesty Breaks Wasim Akram big record and said this

अकरम को आज भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानते हैं स्टार्क

स्टार्क ने काफी शालीनता से कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, अकरम अभी भी बाएं हाथ के गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं और निश्चित रूप से वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. इस बारे में बात होना अच्छा लगता है, लेकिन मैं बस कुछ और गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा.’ दूसरी ओर, अकरम ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्टार्क की सराहना की. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चोटिल होने और नाथन लियोन के बाहर होने के कारण, स्टार्क ने डे-नाइट मुकाबले में कमजोर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुवाई की. उन्होंने स्वीकार किया कि उनके नियमित साथियों की अनुपस्थिति ने इस अवसर को असामान्य बना दिया.

स्टार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इन तीनों में से किसी एक के बिना किसी आक्रमण में खेला है. इसलिए इस लिहाज से यह थोड़ा अलग है.’ फिर भी, स्टार्क ने एक ऐसा स्पेल डाला जिसे झेलने के लिए इंग्लैंड जूझ रहा था, उन्होंने अपनी शुरुआत में ही तीन विकेट चटकाए. उनका दबदबा पूरे दिन कायम रहा और वे मेहमान टीम को लगातार परेशान करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे. वह टेस्ट इतिहास के सभी प्रकार के सबसे सफल बाएं हाथ के गेंदबाज श्रीलंका के महान गेंदबाज रंगना हेराथ के भी करीब पहुंच रहे हैं, जिनके 433 विकेट अब भी मानक हैं. यह रिकॉर्ड स्टार्क की अगला लक्ष्य होगा.

एशेज में शानदार फॉर्म में हैं मिचेल स्टार्क

गुलाबी गेंद से अपनी सफलता के बारे में पूछे जाने पर स्टार्क ने कहा, ‘मुझसे हर समय पूछा जाता है, मुझे अभी भी नहीं पता. यह वही है जो है. मुझे लगता है कि यह अभी भी सफेद गेंद जैसी ही है. आज, यह एक सॉफ्ट गेंद थी.’ स्टार्क की यह बढ़त सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है. पर्थ में पहली पारी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 7-58 के प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद, उन्होंने अब तक एशेज में 16 विकेट लिए हैं और सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें…

हार्दिक पांड्या को आया बुलावा, SMAT बीच में छोड़ इस दिन जुड़ेंगे इंडियन टीम से

Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel