भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को एक बड़ी चेतावनी दी है. कोहली ने 4 गेंद पर केवल 8 रन बनाए. अल्जारी जोसेफ की शॉर्ट-पिच गेंदों की एक श्रृंखला के साथ कोहली का स्वागत किया गया. उन्होंने पहले दो को बाउंड्री के लिए मारा, लेकिन चौथी गेंद पर आउट हो गये.
8 रन की बना सके कोहली
विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सुनील गावस्कर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भी पिछले महीने कोहली को आउट करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते थे. अब वेस्टइंडीज ने भी उसी प्रकार कोहली को आउट किया. विराट कोहली को इस बात को समझना होगा कि आखिरी उनसे गलती कहां हो रही है.
सुनील गावस्कर ने दी चेतावनी
हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज पर छह विकेट की जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. गावस्कर को लगता है कि कोहली छोटी गेंदों को डक या छोड़ना नहीं चाहते हैं और हुक शॉट के लिए जाना चाहते हैं. गेंदबाज अनुभवी बल्लेबाज के खिलाफ विविधता को खत्म करने के लिए अधिक अस्थायी हैं. इसके बाद उन्होंने कोहली को सीरीज के बाकी दो मैचों में इस तरह की गेंदों से सावधान रहने की चेतावनी दी.
एक ही तरीके से आउट होते हैं कोहली
गावस्कर ने कहा कि हालांकि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी भी एक दिवसीय क्रिकेट में ऐसा करना चाह रहे थे. विराट कोहली उन बल्लेबाजों में से हैं जो वास्तव में डक नहीं करते हैं. वह हुक शॉट खेलना पसंद करते हैं, जो एक ऐसा स्थान है जहां आप वास्तव में नियंत्रण में नहीं रह सकते हैं. इस उदाहरण में वह इसे सही नहीं समझते हैं. उसने उस गेंद को चुना जो थोड़ी अधिक उछली और फिर उसने अनुमान लगाया कि यह बल्ले के बीच में नहीं थी. यह किनारे से निकला और कैच पकड़ा गया.
अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जायेगा
गावस्कर ने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि उसे बाकी मैचों में थोड़ा और सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस प्रकार की गेंद से बचकर रहने की जरूरत है. दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जायेगा जबकि फाइनल 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा.