ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (steve smith) गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गये. जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा.
इस दौरान स्टीव स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग ( live streaming on instagram) की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके. मार्नस लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी.

तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे. स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में कहा, मैं अपनी मंजिल पर हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा, जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.
स्टीव स्मिथ ने आगे लिखा, मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही. तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्टीव स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

स्टीव स्मिथ ने कहा, सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा.