24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Wahab Riaz Retirement: पाकिस्तान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 16 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. 38 साल के वहाब ने पाकिस्तान के लिए 91 वनडे, 27 टेस्ट और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 7

Pakistan Pacer Wahab Riaz Retirement: एशिया कप और विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वहाब रियाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने बुधवार (16 अगस्त) को ट्विट कर अपने संन्यास लेने की जानकारी दी. वहाब ने अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है.

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 8

बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब के अचानक रिटायरमेंट की खबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका लगा है. वहाब ने पाकिस्तान के लिए 91 वनडे, 27 टेस्ट और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. वहाब का पिछले करीब तीन सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला सल 2020 में खेला था.

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 9

38 साल के वहाब ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय पिच से हट रहा हूं… एक शानदार सफर के बाद अब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के सभी साथियों, प्रशंसकों और मेरा स्पोर्ट करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं.’

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 10

भले ही वहाब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बने रहने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि वहाब पाकिस्तान क्रिकेट लीग के इसी सीजन में पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा साल 2017 में वह चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे.

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 11

वहीं साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली के मैदान पर भिड़ंत हुई थी तो उस मैच में भले ही पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वहाब रियाज ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए थे.

Undefined
Asia cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 12

वहाब के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं. जबकि सीमित ओवरों के खेल में 91 एकदिवसीय मुकाबलों में 120 और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट झटके हैं. वहाब के नाम वनडे में 3 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.

Also Read: How To Book Asia Cup 2023 Tickets: कहां और कैसे बुक करें एशिया कप मुकाबलों का टिकट? जानें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें